एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत हुआ पौधरोपण

एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत हुआ पौधरोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में स्वच्छ ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के कार्यक्रम के तीसरे दिन कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शीला के नेतृत्व में नगर पंचायत के परिसर में मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशीला ने बताया कि 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत बड़हरिया में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।

विदित हो कि कचरा मुक्त अभियान के तहत स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मौजूद सभी वार्ड सदस्यों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संकल्प दुहराया। वार्ड पार्षदों ने एक-एक पौधा अपने- अपने ले जाकर लगाया। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम शीला ने कहा कि पौधरोपण से ही पृथ्वी पर हरियाली संभव है।

साथ ही,पेड़-पौधों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है जिससे हमारा जीवन संभव है। बेहतर जीवन के लिए पेड़ पौधे का रोपण के अलावा सफाई जरूरी है। यह कार्यक्रम जन चेतना का माध्यम है ताकि लोग पौधा लगाने के प्रति जागरूक हो। इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ समाज निर्माण करना और रोगमुक्त वातावरण बनता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा पर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

शनिवार को स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चो को साफ सफाई के लिए जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर चेयरमैन पति नसीम अख्तर, उप चेयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, वार्ड पार्षद राजबलम पर्वत, श्रीराम चौधरी, इरशाद अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैरुल खान, लियाकत अली, गुड्डू सोनी, फैसल सिद्दीकी, महेश शर्मा, सताब आलम, कैसर अली, राहुल कुमार, मो सलीम अंसारी
सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

चक पड़रौना में वितरित किया गया शिक्षण किट,खुश नजर आये बच्चे

सीएचसी बड़हरिया में हुआ डिजिटल एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन

62 किसानों के बीच हुआ मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण

करौली धाम में विदेशी शिष्यों समेत हजारों भक्तों ने ली मंत्र दीक्षा 

पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 ने शुरू किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान

पेरियार आत्म सम्मान वंचितों के  आवाज उठाने वाले महान क्रांतिकारी  थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!