Breaking

तीन वर्ष में ही गिरने लगा लरौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का प्‍लास्‍टर

तीन वर्ष में ही गिरने लगा लरौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन का प्‍लास्‍टर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज ( बिहार)

बरौली प्रखण्ड के लरौली गाँव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन साल पूर्व बने भवन में दरार पड़ने, प्लास्टर गिरने तथा दलदल जैसा फर्श होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में भय व्याप्त है। उनका कहना है कि यह भवन कभी भी दुर्घटना का शिकार बन सकता है जिससे अभिभावकों, छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

बताते चलें कि बरौली प्रखण्ड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लरौली का भवन 2017 में बन कर तैयार हुआ। इस भवन निर्माण में लूट खसोट जमकर हुआ। भवन का निर्माण में घटिया सामग्रियां लगाई गई जिसमे गुणवत्ता का काफी अभाव था।जिसके कारण मात्र तीन वर्ष के अंतराल में इस भवन का प्लास्टर गिरने लगा, दीवारों में दरारें पड़ने लगी तथा फर्श दलदल-सा बन गया। छात्रों में अनिल, रहीश, युगेश,प्रभात सहित अभिभावकों का कहना है कि इस भवन के गुणवत्ता में कमी के कारण यह भवन कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। यदि संवेदक द्वारा इसका जीर्णोद्धार नही कराया गया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे ।

 

यह भी पढ़े

अब मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति का किया जायेगा कोविड 19 टीकाकरण

सीवान जेल में 1200 कैदियों समेत 1500 लोगों को खिलायी गयी अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा

भाजपा से गठबंधन के सवाल पर बोले ओवैसी- समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते

देश की सेवा को अधिक श्रेष्ठ मानते थे दीनदयालजी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!