राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए महावीरी विजयहाता में देश भर से खिलाड़ियों का आगमन प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में अपने देश के विभिन्न भागों में स्थित सभी विद्या भारती विद्यालयों की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अक्तूबर माह के प्रथम दिवस से यानि 01 अक्तूबर से 05 अक्तूबर तक संपन्न होनी है। इसमें भारत के आठ क्षेत्रों के 372 खिलाड़ी भैया-बहन अपने 40 संरक्षक आचार्यों के साथ शामिल हो रहे हैं। ये खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्गों की अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्द्धा करने वाले हैं।
इस प्रतियोगिता के विजेता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानि एसजीएफआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागी होंगे। विदित हो कि विद्या भारती को एसजीएफआई में एक राज्य का दर्जा प्राप्त है। भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण के साथ ही शारीरिक व्यायाम, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, अन्य विविध खेलकूद आदि क्रियाकलापों को भी बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है और इनकी प्रतियोगिताएँ विद्यालय से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक होती हैं।
इसी कड़ी में ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इस वर्ष महावीरी विद्यालय में होनी है। प्रतिभागियों का आगमन कल सायं से ही प्रारंभ हो गया है। असम, कर्नाटक, नैनीताल, झारखंड सहित अनेक क्षेत्रों के प्रतियोगी अपने बसों, सड़क तथा रेलमार्ग से पहुंचे हैं। आज रात्रि तक इन प्रतिभागियों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। प्रतियोगिता के निर्णायकों, अधिकारियों आदि का भी आगमन जारी है। इनमें विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन,क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख तथा सविमं छपरा के प्राचार्य फणीश्वरनाथ , प्रांत के क्रीड़ा मार्गदर्शक एवं जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद पधार चुके हैं।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि उक्त 35 वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ स्पर्द्धाएँ कल सुबह से शुरु हो जाएँगी, वैसे इसका औपचारिक उद्घाटन कल दिनांक 02/09/24 (बुधवार) को होगा। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का पावन जन्मदिवस भी है।
यह भी पढ़े
सर्व पितृ अमावस्या – पितृ विसर्जन का पुण्यफल कारी श्राद्ध 02 अक्टूबर बुधवार को होगा सम्पन्न
स्मार्ट मीटर के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धारणा
मशरक की खबरें : स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की लद्दाख को लेकर क्या मांगें है?
दो दशक बाद लेबनान में फिर घुसी इजराइली सेना,क्यों?
रघुनाथपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया एकदिवसीय धरना