बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बिहारियों की एक विशेष पहचान अपनापन प्रदर्शित करना है। बिहारीमूल के लोग विश्व के जिस कोने में रहे हैं,अपने गांव औरजड़ से जुड़कर रहते हैं। कुछ ऐसा ही नाजारा उस वक्त दिखा,जब बिहार के खेलाड़ी हरियाणा के पानीपत गीता यूनिवर्सिटी खेल भवन में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जाने के क्रम में गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क पहुंचें।
खेलाड़ियों के गुरुग्राम पहुंचते ही सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के समाजसेवी राजेश पटेल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। बिहार से खेल प्रतियोगिता में शामिल होने गुरुग्राम पहुंचे टीम कोच मनीष तिवारी, खेलाड़ी कविता कुमारी, सिमरन राय मिश्रा, अनुष्का पांडेय, सुमंजन चौरसिया, शगुफ्ता नाज आदि को गुलदस्ता, शॉल,टोपी,पटका,मास्क आदि देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान फिल्म एक्टर राज चौहान, समाजसेवी राजेश पटेल, छोटे लाल जी,विहिप के जिला महामंत्री जसवंत शेखावत,डॉ राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन गुरुग्राम के राहुल राज, शुभम कुमार सिंह, गगन ठाकुर आदि मौजूद थे।
समाजसेवी राजेश पटेल ने बताया कि सम्मान पाकर कोच मनीष तिवारी सहित सभी खेलाड़ी बेहद खुश नजर आये। साथ ही,खेलाड़ियों ने उन लोगों से अपनापन महसूस किया। उन्होंने बताया कि बिहार के इन खेलाड़ियों का खेल पानीपत गीता यूनिवर्सिटी खेल भवन में तीन से पांच नवंबर तक चलेगा। ये खेलाड़ी कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े
छापेमारी में लाखों रुपये की शराब बरामद, तीन बाइकें भी हुई बरामद
राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन
मैं तुम्हें किसी और का नहीं होने दूंगा’, जीजा ने साली के लिए कहा,क्यों?
चंवर विकास योजना के तहत वैशाली के किसानों ने सहनी मत्स्य उत्पादन केंद्र का किया भ्रमण
मसरुम उत्पादन का प्रशिक्षण आयोजित
सिसवन की खबरें : दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल