सीवान जिला ग्रेपलिंग संघ के खिलाड़ीयो ने 10वां राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप मे उपविजेता बन कुल 18 स्वर्ण पदक जीत कर बिहार चैम्पियन बने  

सीवान जिला ग्रेपलिंग संघ के खिलाड़ीयो ने 10वां राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप मे उपविजेता बन कुल 18 स्वर्ण पदक जीत कर बिहार चैम्पियन बने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान के 9 ग्रैपलिंग खिलाड़ियो ने राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में अलग अलग भार वर्ग( गी निगी )में कुल 18 स्वर्ण पदक जीतकर सीवान का नाम रौशन किया।
दरौली प्रखंड – अरकपुर गांव से अनामिका कुमारी 70 किलो भार वर्ग गी में नवादा की खिलाड़ी राधिका रमण को 4 -0 से हराया ,और नी ग्रेपलिंग में पटना की खिलाड़ी सनेहा कुमारी को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, हसनपुरा प्रखंड – सहूली टोला उजरहा के कविता कुमारी -53 कि ग्रा भार वर्ग में गी में पटना की खिलाड़ी प्रियंका को नाकआउट कर पदक पर कब्जा जमाया।

वही पटना की खिलाड़ी श्रेया को 4-2 से हरा कर जीत दर्ज किया, और नी गी में भागलपुर की खिलाड़ी हिमांशी कुमारी 9-0 से हराया ,और गया की खिलाड़ी को 4-0 से पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक विजेता बनी, रफीपुर गांव से श्रिया कुमारी 54 कि ग्रा भार वर्ग में गी ग्रैपलिंग में लखीसराय की खिलाड़ी नित्या राय को 5-3 से हराया ,और नी गी में भोजपुर के खिलाड़ी आराध्या पांडेय को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, रघुनाथपुर प्रखंड – नवादा गांव से मिनी कुमारी -49 कि ग्रा भार वर्ग में गी ग्रैपलिंग में पटना की खिलाड़ी आराध्या कुमारी को 7-4 से हराया, और नी गी में जहानाबाद की खिलाड़ी पिंकी कुमारी को 4-1से हराया और फाइनल में खगड़िया की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

जिरादेई प्रखंड- हसुआ गांव से सिमरन कुमारी 50 कि ग्रा भार वर्ग में गी में भागलपुर की खिलाड़ी पूजा कुमारी को 7-4 से हराया और नी गी में सुपौल की खिलाड़ी नीरजा गोस्वामी को 5-2से हराकर स्वर्ण पदक जीता। गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड मानपुर गांव के सुमंजन चौरसिया 48 कि ग्रा भार वर्ग में गी मे मधेपुरा की खिलाड़ी पलक कुमरी को 5-2 से हराया और नी गी में समस्तीपुर की खिलाड़ी अनन्या यादव को 8-4 से हराया , छिलवानिया गांव से अनुष्का पांडेय 55 कि ग्रा में गी मे दरभंगा की खिलाड़ी आयुषी कुमारी को 4-1 से हराया, और नी गी में बेगूसराय की खिलाड़ी प्रीति कुमारी को 5-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, बड़हरिया प्रखंड के लौवन गांव के

सगुफ्ता नाज़ 52कि ग्रा भार वर्ग में गी में रोहतास की खिलाड़ी पायल कुमारी को 5-0 से हराया और नी गी में मुगेर की खिलाड़ी अंजली वर्मा को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, अटखंबा गांव से मुस्कान 64 कि ग्रा भार वर्ग में गी मे बक्सर की खिलाड़ी सुमन अर्पित को 5-4 से हराया और नी ग्रैपलिंग में नालंदा की खिलाड़ी किरण कुमारी को 8-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता , इसके पहले भी इन सभी खिलाड़ीयो ने राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे सैकडो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं ।

 

यह भी पढ़े

78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर दरौली में कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया जाएगा- प्रमुख शांति देवी

महावीरी विजयहाता में ‘एक पेड़ माँ के नाम – प्रकृति उत्सव का भव्य आयोजन

सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार

रघुनाथपुर में सड़क पर बहते गंदे नाले के बीच स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या निकलेगा दो सौ फीट लम्बा तिरंगा यात्रा

मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!