सीवान जिला ग्रेपलिंग संघ के खिलाड़ीयो ने 10वां राज्यस्तरीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप मे उपविजेता बन कुल 18 स्वर्ण पदक जीत कर बिहार चैम्पियन बने
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के 9 ग्रैपलिंग खिलाड़ियो ने राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में अलग अलग भार वर्ग( गी निगी )में कुल 18 स्वर्ण पदक जीतकर सीवान का नाम रौशन किया।
दरौली प्रखंड – अरकपुर गांव से अनामिका कुमारी 70 किलो भार वर्ग गी में नवादा की खिलाड़ी राधिका रमण को 4 -0 से हराया ,और नी ग्रेपलिंग में पटना की खिलाड़ी सनेहा कुमारी को 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, हसनपुरा प्रखंड – सहूली टोला उजरहा के कविता कुमारी -53 कि ग्रा भार वर्ग में गी में पटना की खिलाड़ी प्रियंका को नाकआउट कर पदक पर कब्जा जमाया।
वही पटना की खिलाड़ी श्रेया को 4-2 से हरा कर जीत दर्ज किया, और नी गी में भागलपुर की खिलाड़ी हिमांशी कुमारी 9-0 से हराया ,और गया की खिलाड़ी को 4-0 से पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक विजेता बनी, रफीपुर गांव से श्रिया कुमारी 54 कि ग्रा भार वर्ग में गी ग्रैपलिंग में लखीसराय की खिलाड़ी नित्या राय को 5-3 से हराया ,और नी गी में भोजपुर के खिलाड़ी आराध्या पांडेय को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, रघुनाथपुर प्रखंड – नवादा गांव से मिनी कुमारी -49 कि ग्रा भार वर्ग में गी ग्रैपलिंग में पटना की खिलाड़ी आराध्या कुमारी को 7-4 से हराया, और नी गी में जहानाबाद की खिलाड़ी पिंकी कुमारी को 4-1से हराया और फाइनल में खगड़िया की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
जिरादेई प्रखंड- हसुआ गांव से सिमरन कुमारी 50 कि ग्रा भार वर्ग में गी में भागलपुर की खिलाड़ी पूजा कुमारी को 7-4 से हराया और नी गी में सुपौल की खिलाड़ी नीरजा गोस्वामी को 5-2से हराकर स्वर्ण पदक जीता। गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड मानपुर गांव के सुमंजन चौरसिया 48 कि ग्रा भार वर्ग में गी मे मधेपुरा की खिलाड़ी पलक कुमरी को 5-2 से हराया और नी गी में समस्तीपुर की खिलाड़ी अनन्या यादव को 8-4 से हराया , छिलवानिया गांव से अनुष्का पांडेय 55 कि ग्रा में गी मे दरभंगा की खिलाड़ी आयुषी कुमारी को 4-1 से हराया, और नी गी में बेगूसराय की खिलाड़ी प्रीति कुमारी को 5-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, बड़हरिया प्रखंड के लौवन गांव के
सगुफ्ता नाज़ 52कि ग्रा भार वर्ग में गी में रोहतास की खिलाड़ी पायल कुमारी को 5-0 से हराया और नी गी में मुगेर की खिलाड़ी अंजली वर्मा को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, अटखंबा गांव से मुस्कान 64 कि ग्रा भार वर्ग में गी मे बक्सर की खिलाड़ी सुमन अर्पित को 5-4 से हराया और नी ग्रैपलिंग में नालंदा की खिलाड़ी किरण कुमारी को 8-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता , इसके पहले भी इन सभी खिलाड़ीयो ने राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे सैकडो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं ।
यह भी पढ़े
78 वीं स्वतंत्रता दिवस पर दरौली में कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा फहराया जाएगा- प्रमुख शांति देवी
महावीरी विजयहाता में ‘एक पेड़ माँ के नाम – प्रकृति उत्सव का भव्य आयोजन
सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में कुल 40 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप