बाराबंकी में राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित  

बाराबंकी में राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚बाराबंकी (यूपी):

महान हॉकी खिलाड़ी के.डी. सिंह बाबू की जन्मभूमि बाराबंकी से अब हवा से बात करने वाली प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाराबंकी का नाम न सिर्फ प्रदेश में करेंगे बल्कि देश व विदेश में भी करेंगे। यह बात रोलर स्पोर्टस संघ बाराबंकी के सचिव मनोज वर्मा ने किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज बाराबंकी में राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के स्वागत एवं सम्मान समारोह में कही।
गौरतलब है कि दिनांक 5 मार्च से 8 मार्च 2021 तक नोएडा में छठी उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें बाराबंकी के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी सार्थक वर्मा, पार्थ वर्मा, आयुष मिश्रा ने प्रतिभाग किया था। जिसमे सार्थक वर्मा ने विभिन्न रेस में भाग लेते हुए कड़े संघर्ष के उपरांत दो काँस्य पदक पर कब्जा करने में सफल रहे थे। टीम मैनेजर प्रकाश मिश्रा के अनुसार प्रतियोगिता शुरू होने से एक हफ्ते पूर्व सार्थक वर्मा ने लखनऊ के स्केटिंग के सबसे पुराने खिलाड़ी व कोच नीरज श्रीवास्तव से महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त किए थे, जिसकी वजह से वो 2 पदक जीतने में सफल रहे।
सम्मान समारोह में किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज की प्राचार्या रूमा तिवारी ने कहा कि स्केटिंग के विजेता बच्चों ने बाराबंकी का नाम रोशन किया है, जो गर्व का विषय है। जल्द ही उनके विद्यालय में भी स्केटिंग खेल को प्रारम्भ किया जाएगा।रोलर सपोर्ट संघ बाराबंकी के अध्यक्ष विकास वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बाराबंकी के दूरदराज इलाकों में भी स्केटिंग खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए स्कूल कॉलेजों में जाकर स्केटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। रोलर स्पोर्टस संघ बाराबंकी की कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ‘पिंकी’ ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि गरीब घर से भी इस खेल के लिए बच्चे निकले और इस खेल के माध्यम से अपना व अपने मां-बाप और अपने शहर का नाम रोशन करें। सम्मान व स्वागत कार्यक्रम के बीच में स्केटिंग के खिलाड़ी सार्थक पार्थ, आरुष, काव्या, शिवांगी, अनन्या व सनी ने स्केटिंग की विभिन्न विधाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किया, जिसे देखकर विद्यालय के छात्र दंग रह गए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रूमा तिवारी ने सार्थक वर्मा, पार्थ वर्मा, आयुष मिश्रा व टीम के प्रबंधक प्रकाश मिश्रा कोच मानव वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आये हुए सभी खिलाड़ियों व अतिथियो का आभार रोलर स्पोर्ट्स संघ बाराबंकी के संयुक्त सचिव मोहम्मद राकिब ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज विद्रोही, आदित्य, डॉ पंकज वर्मा, प्राची यादव, अली हसन, राजकिशोर यादव, ईशान द्विवेदी, रुद्राक्ष शुक्ला, दिव्या शुक्ला, दयाराम वर्मा, शैल वर्मा, वंदना आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

टीबी दिवस को लेकर मार्च महीने में चलेगा जागरूकता अभियान, चिह्नित गांवो में मरीज़ों की खोजबीन करना है जरूरी

फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक टीचर करता रहा रेप

Leave a Reply

error: Content is protected !!