यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़, चलती ट्रेन में जहरीले सांप को यात्रियों के पास रख दिया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर चलती ट्रेन में सपेरे ने जहरीले सांप को लेकर यात्रियों के सीट के पास रख दिया. उसके बाद धुन बजाने लगता है. ट्रेन में टोकरी से सांप बाहर आते देख अचानक से कोच में सफर कर रहे यात्री सहम गये. चलती ट्रेन में काफी देर तक अजीबो-गरीब स्थिति बनी रही. मामला गाड़ी संख्या- 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस का है. जिसमें मुजफ्फरपुर आने के लिये अधिकांश यात्री सवार थे.
यूपी के उन्नाव व सोनिक के बीच कोच में सांप दिखा कर जबरन सपेरा पैसा मांगने लगा. कोच के यात्री काफी डर गये. जिसके बाद शुभा दीक्षित नाम की महिला यात्री ने सपेरा और सांप की तस्वीर और वीडियो के साथ रेलमदद व रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. जिसके बाद रेल पुलिस व रेलवे के अधिकारियों की हलचल तेज हुई है.आरपीएफ लखनऊ ने की कार्रवाई मामले में चलती ट्रेन में सांप दिखने की सूचना पर तत्काल आरपीएफ लखनऊ डिवीजन की ओर से संज्ञान लिया गया.
आरपीएफ लखनऊ व उन्नाव के आरपीएफ को तत्काल कार्रवाई के लिये निर्देश दिया गया. वहीं लखनऊ में संबंधित व अन्य कोच में छानबीन की गयी. वहीं बताया गया कि इस तरह के गिरोह को पकड़ने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि सांप का नाम आते ही मन में डर और भय होने लगता है.यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कभी-कभी ज्यादातर लोगों की जान सांप के काटने से नहीं, डर के कारण हार्ड अटैक से होती है. ऐसे में ट्रेन में इस तरह की स्थिति यात्रियों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. ट्रेन में कुछ सपेरे लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूल रहे हैं. इससे पहले बिहार सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह का मामला सामने आया है. जहां इस तरह की स्थिति पर लोग जल्दी से पैसा दे देते है.
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना
कृष्ण कुमार यादव बने जनसत्ता दल ( लोकतांत्रिक) पार्टी सिरौली गौसपुर के ब्लॉक अध्यक्ष
सिधवलिया की खबरें : अग्निशमन विभाग ने चलाया जन जागरूकता अभियान
मशरक की खबरें : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ : भक्तों के विश्वास की रक्षा स्वयं करतें हैं परमात्मा
इजरायल पर हमास ने एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन आक्रमण किया था,कैसे?
इजरायली नागरिक भारत छोड़कर क्यों जा रहे है?
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय पर्यटकों से किया निवेदन