सीजेआई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

सीजेआई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

PM को ही मोदी नहीं, कई वीआईपी लोगों को मिला था न्योता

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा समारोह में भाग लिया। पीएम मोदी जब मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ के घर पहुंचे तो उनका स्वागत सीजेआई और उनकी पत्नी ने किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मराठी अंदाज में सफेद टोपी पहनी हुई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने सीजेआई और उनकी पत्नी के साथ भगवान गणेश की पूजा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ गणेश की आरती करते नजर आए थे. इस पूरे मामले पर अब विवाद हो गया है. लेकिन इसे लेकर अब कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने गणपति पूजा को लेकर पीएम मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा था. उनके घर पर गणपति पूजा में शामिल होने के लिए रोजाना कई लोग पहुंचते हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के जज और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

जिस समय पीएम मोदी गणपति पूजा के लिए सीजेआई के घर पर थे. उस समय और भी कई लोग सीजेआई के घर पर पहुंचे थे. पीएम मोदी थोड़ी ही देर के लिए सीजेआई के घर पर रुके थे. वह पूजा करने के बाद प्रसाद लेकर तुरंत वहां से निकल गए थे.

इस मामले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पोस्ट कर कहा कि भैया, क्रोनोलॉजी समझिए. यह असंवैधानिक सरकार ऐसे ही चलती रहेगी. हे न्याय के देवता… क्या आप यह देख रहे हैं?

तो इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि विपक्ष को शायद पता नहीं है कि गणेश उत्सव की परंपरा क्या है. हम तो गणेश उत्सव पर विरोधियों के घर भी जाते हैं. ये राजनीति का विषय नहीं है. मनमोहन सिंह इफ्तार पार्टी देते थे और वहां भी सीजेआई जाते थे, तो विपक्ष ने क्या उस पर सवाल उठाया था?

मोदी ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. इस  तस्वीर में पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई और उनकी पत्नी कल्पना दास के साथ गणपति की पूजा करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान मराठी पोशाक पहनी. वह मराठी टोपी भी पहने नजर आए थे.

इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी गणपति पूजा में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी का सीजेआई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी ने स्वागत किया. बाद में प्रधानमंत्री ने गणपति की आरती की इस दौरान भी सीजेआई और उनकी पत्नी कल्पना दास चंद्रचूड़ भी पीएम मोदी के साथ पूजा स्थल पर मौजूद थी.

मराठी मानुस लुक में नजर आए PM मोदी

इस वीडियो में देख सकते हैं कि, प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित पूजा में पारंपरिक मराठी टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वे मराठी मानुस लुक में नजर आए. बता दें क‍ि महाराष्‍ट्र में गणपत‍ि पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल के आख‍िर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

error: Content is protected !!