पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया
कभी कुवैत और भारत के बीच होता था घोड़ों का व्यापार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत की दो दिवसीय दौरे पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया गया. कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने मोदी को सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री मोदी का रस्मी स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का ‘बायन पैलेस’ (कुवैत के अमीर का मुख्य महल) में रस्मी स्वागत किया गया. उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
पीएम मोदी ने अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ की वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ रविवार को व्यापक वार्ता की. जिसमें विशेष रूप से व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
इंदिरा गांधी के बाद कुवैत की यात्रा करने वाले पहले पीएम बने मोदी
पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे. वह कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं. यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है. इससे पहले, 1981 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में 101 साल बुर्जुग मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. मोदी ने उनके साथ कुछ देर बात भी की. जिससे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें, 101 साल के मंगल सेन हांडा, पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं.
रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले से मिले पीएम मोदी
कुवैत सिटी में रामायण और महाभारत अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले प्रकाशक अब्दुल्लातफ अल नेदफ और उसके अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातफ अल नेदफ ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मोदी इससे बहुत खुश हैं. ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए.”
प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत सिटी के एक होटल में पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी उनका अभिवादन किया और उनसे बातचीत भी की.
43 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा
प्रधानमंत्री मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है. कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”
कभी कुवैत और भारत के बीच होता था घोड़ों का व्यापार
दरअसल, चार दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है. भारत की ओर से आखिरी बार प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा 43 साल पहले हुआ था. दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी1981 में कुवैत के दौरे पर पहुंचीं थीं. वहीं, तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 में इस पश्चिम एशियाई देश का दौरा किया था. कुवैत में तेल की खोज के पहले भी दोनों देशों के बीच कारोबार होता था. आइए अब जानते हैं दोनों देशों के व्यापार के बारे में…
भारत और कुवैत के बीच कैसे रहे हैं व्यापारिक संबंध?
भारत और कुवैत के बीच परस्पर सहयोगी संबंध की जानकारी इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है. कुवैत में तेल के अस्तित्व में आने से पहले से दोनों देशों की दोस्ती अच्छी रही है. पहले कुवैत का भारत के साथ व्यापार खजूर और घोड़ों पर आधारित था. कुवैती नाविक शत्त-अल-अरब और भारत के पश्चिमी बंदरगाहों के बीच व्यापार करते थे. ये सालाना यात्रा होती थी. हालांकि, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद घोड़ों का व्यापार खत्म हो गया. इसके बाद कुछ वक्त तक मोती और सागौन जैसी इमारती लकड़ियां इस व्यापारिक संबंध के केंद्र में नजर आए.
पीएम मोदी के कुवैत दौरे में क्या होगा खास?
अपनी दो दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के टॉप लीडर्स से मुलाकात करेंगे. मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचेंगे. अमीर से मिलने के अलावा, पीएम मोदी कुवैती क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे. इन बैठकों में दोनों पक्ष व्यापार, इनवेस्टमेंट, एनर्जी, कल्चर जैसे क्षेत्रों में संबंध के बारे में बातचीत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिकों के एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे. भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.
‘हला मोदी’ कम्यूनिटी इवेंट क्या है?
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले मोदी के ‘हला मोदी’ कम्यूनिटी इवेंट की तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री की यात्रा से एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी की कुवैत यात्रा से भारत-कुवैत संबंधों में और मजबूती आएगी.