PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद

PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पीएम मोदी ने की जंगल सफारी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया। यहां उन्होंने जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। यही नहीं पीएम मोदी ने हाथी पर बैठकर काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में भी कैद किया।

पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क के दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। उन्होंने देशवासियों से असम और काजीरंगा सुंदरता का अनुभव करने की अपील की।

पीएम ने लिखा-‘आज सुबह मैं असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में था। हरी भरी हरियाली के बीच बसा यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल विभिन्न तरह की वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है, जिसमें एक सींग वाले गैंडे भी शामिल हैं।’

उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा करने और इसके प्राकृतिक दृश्यों की अद्वितीय सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का आग्रह करूंगा। यह एक ऐसा स्थान है जहां हर यात्रा आत्मा को समृद्ध करती है और आपको असम के हृदय से गहराई से जोड़ती है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने महिला वन रक्षकों की टीम वन दुर्गा के साथ बातचीत की।

इसके अलावा काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाया।

यहां प्रधानमंत्री ने हाथ पर बैठकर सवारी की।

पीएम मोदी ने कैमरे से खूबसूरत तस्वीरों को कैद किया।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जीप में सवारी कर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया।

आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय असम के दौरे पर हैं। यहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी भी की। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां उन्होंने हाथी और जीप की सवारी की।

अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की। इसके बाद उन्होंने उसी रेंज में जीप की सवारी का भी लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।

‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। पीएम आज जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन भी करेंगे।

असम को सौगात देंगे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही यहां वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!