टीका लगाने से डर रहे लोगों की शंका को पीएम मोदी ने किया दूर.

टीका लगाने से डर रहे लोगों की शंका को पीएम मोदी ने किया दूर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन पर भी अपनी बात रखी। अधितकर लोगों में वैक्सीनेशन की झिझक दूर करने के लिए भी पीएम ने लोगों से आग्रह किया। 21 जून 2021 से शुरू किए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन भारत 86 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल थी। इस पर भी पीएम मोदी ने देश की सराहनीय गति की सराहना की।

कोरोना के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- मोदी

पीएम ने अपने संबधोन में कहा,’कोरोना के खिलाफ हम देशवासी जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह जारी है, लेकिन इस लड़ाई में हमने कई असाधारण मील के पत्थर हासिल किए हैं। अभी कुछ दिन पहले हमारे देश ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। ​​21 जून को 86 लाख से अधिक लोगों ने एक दिन में टीके की मुफ्त खुराक प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के इस गांव के लोगों से बातचीत में दिया संदेश

वहीं पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के दुलारिया गांव के दो ग्रामीणों से बात की। जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गांव में वैक्सीन को लेकर हो रही हिचकिचाहट की जानकारी दी थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी शंकाओं के बीच उन्हें कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह दी। पीएम ने ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा।

साथ ही कहा,’मैंने दोनों खुराक ली हैं। मेरी मां लगभग सौ साल की हैं, उन्होंने भी दोनों टीके भी लिए हैं। कृपया टीकों से संबंधित किसी भी नकारात्मक अफवाह पर विश्वास न करें’। उन्होंने कहा, हम सभी अपना काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे आसपास के लोगों का टीकाकरण हो। पीएम मोदी ने ग्रामीणों से कहा कि वैक्सीन की झिझक से छुटकारा पाएं। भारत में ऐसे कई गांव हैं जहां 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है।

हमारे वैज्ञानिकों पर करें भरोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना का खतरा बना हुआ है और लोगों को टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से विज्ञान पर भरोसा करने का आग्रह करता हूं। हमारे वैज्ञानिकों पर भरोसा करें। इतने सारे लोगों ने वैक्सीन ले ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में श्रीनगर के तारिक अहमद पतलू (Tariq Ahmad Patloo) के काम का जिक्र करते हुए उनकी सराहना की है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनके काम की तारिफ किए जाने पर तारिक अहमद पतलू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुझे अपने काम पर गर्व है और मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम मोदी के ट्वीट के बाद मेरे समुदाय के लोगों को भी मदद मिलेगी.

दरअसल, तारिक अहमद पतलू ने कोरोना की दूसरी लहर (2nd Wave Of Corona) के दौरान श्रीनगर की डल झील (Dal Lake) के आसपास रह रहे लोगों की मदद के लिए नाव को ही एंबुलेंस बना दिया है. इस शिकारा एंबुलेंस में पीपीई किट, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा है. कोरोना संक्रमण के दौरान पेश आने वाली परेशानियों के कारण तारिक अहमद पतलू ने ऐसी पहल करने का मन बनाया.

बता दें कि डल झील इलाके में रहने वाले लोगों को तब परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब कोई बीमार होता है. ऐसे में झील निवासियों को बड़ी मुश्किल से अपने मरी को शिकारे के सहारे किनारे तक लाना पड़ता है. इसी के मद्देनजर तारिक अहमद पतलू ने बीते साल अपने परिवार और दोस्तों की सहायता से डल झील में शिकारा एंबुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया था. दो महीने की मेहनत और बारह लाख रुपये की लागत से वह इस शिकारा एंबुलेंस को तैयार कर पाएं. तारिक अहमद के मुताबिक, इससे पहले वर्ष 1865 में झेलम नदी में मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एक बोट हुआ करती थी.

साल 2020 में कोरोना महामारी की चपेट में तारिक अहमद पतलू भी आ गए थे. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वह पहले अपने हाउसबोट में आइसोलेशन में चले गए, लेकिन हालत बिगड़ी तो अस्पताल का रुख करना पड़ा. संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल तक आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद वे लोगों की मदद के लिए आगे आए. तारिक डल झील के आस पास रहने वाले लोगों की मुफ्त में भी मदद करते हैं और संक्रमित लोगों को इमरजेंसी के दौरान अस्पताल पहुंचाने में आगे आते हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!