PM मोदी ने बांटे 5000 गांवों में 4 लाख से ज्यादा संपत्ति मालिकों को ई-प्रापर्टी कार्ड.

PM मोदी ने बांटे 5000 गांवों में 4 लाख से ज्यादा संपत्ति मालिकों को ई-प्रापर्टी कार्ड.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पंचायती राज दिवस

पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 हजार गांवों में 4 लाख से अधिक संपत्ति के मालिकों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड जारी किया। इस मौके पर PM मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें भी कही।

पंचायती राज दिवस के अवसर पर PM मोदी ने कहा कि आज का दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का दिन है। हाल ही में कई राज्यों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और कई जगहों पर पंचायत चुनाव चल भी रहे हैं इसलिए आज हमारे साथ बहुत से नए साथी भी हैं। मैं सभी नए जनप्रतिनिधियों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।

पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 हजार गांवों में 4 लाख से अधिक संपत्ति के मालिकों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड जारी किया। इस योजना की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में आज स्वामित्व योजना लागू किया गया है। गांव और गरीब को उसके घर का कानूनी दस्तावेज देने वाली यह बेहद महत्वपूर्ण योजना है। हमारा प्रयास है कि आधुनिक भारत का गांव समर्थवान और आत्मनिर्भर हो।

पिछले साल जिन 6 राज्यों में इस योजना की शुरुआत हुई थी वहां एक साल के अंदर इसका प्रभाव दिखने लगा है। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से पूरे गांव और संपत्तियों का सर्वे किया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है जो बेहद चिंता का विषय हैं। कोरोना की दूसरी लहर से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले साल कोरोना को गांवों तक पहुंचने से रोका गया। इसे रोकने के लिए गांव के लोगों की जागरूकता अभियान चलाया था। इस बार भी वायरस को गांवों तक पहुंचने से रोकना चाहिए। कोरोना को लेकर सावधानी बरतने, वैक्सीन लेने और सरकार द्वारा बनाए गये गाइडलाइन का पालन करने की बात पीएम मोदी ने कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) को किसी भी तरह गांव तक पहुंचने से रोकना होगा. मोदी पंचायती राज दिवस पर लोगों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था. तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं.

मोदी ने कहा आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका, बल्कि गांव में जागरूकता पहुंचाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई. इस वर्ष भी हमारे सामने चुनौती गांवों तक इस संक्रमण को पहुंचने से रोकने की है. पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है. ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, ये भी हमारी जिम्मेदारी है. कल ही भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन देने की योजना को फिर से आगे बढ़ाया है. मई और जून के महीने में देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जो भी गाइडलाइंस समय-समय पर जारी होती हैं उनका पूरा पालन गांव में हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन के उत्पादन के लिए देश की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने का आदेश दिया

मोदी ने लोगों को भरोसा दिया कि इस बार हमारे पास वैक्सीन का एक सुरक्षा कवच है. इसलिए हमें सारी सावधानियों का पालन भी करना है और ये भी सुनिश्चित करना है कि गांव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश की प्रगति और संस्कृति का नेतृत्व हमेशा हमारे गांवों ने ही किया है. इसीलिए, आज देश अपनी हर नीति और हर प्रयास के केंद्र में गांवों को रखकर आगे बढ़ रहा है. हमारा प्रयास है कि आधुनिक भारत के गांव समर्थ हों, आत्मनिर्भर हों.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल हम आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. हमारे सामने चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमे तेज गति से आगे बढ़ाते रहना है. आप भी अपने गांव के विकास का लक्ष्य तय करें और तय समय पर इसे पूरा करें. पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है. इसी दिन संविधान में 73वें संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी.

यह भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!