पीएम मोदी सिर्फ अपने चमचों को इंटरव्यू देते हैं-राहुल गांधी

पीएम मोदी सिर्फ अपने चमचों को इंटरव्यू देते हैं-राहुल गांधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कांग्रेस की सरकार आई तो अग्निवीर योजना खत्म करेंग- राहुल

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपने चमचों को इंटरव्यू देते हैं, जो पूछता है आप आम कैसे खाते हो, काट कर या चूस कर ? उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग गरीब। प्रधानमंत्री ने दस साल में कुछ नहीं किया है। राहुल ने कहा कि हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे। अग्निवर योजना को उखाड़ के फारकर फेकेंगे और हर जवान को शहीद का दर्ज मिलेगा। दूसरा केंद्र की सरकार तीस लाख सरकारी योजना आपके हवाले करेगी। तीसरा दुनिया की सबसे क्रांतिकारी योजना महालक्ष्मी योजना देंगे। अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो पहले 80 दिनों में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगीं.

हमारी सरकार बनते ही महालक्ष्मी योजना पर काम शुरू हो जाएगा-राहुल

राहुल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी महालक्ष्मी योजना पर काम शुरू हो जाएगा। हर गरीब परिवार की लिस्ट बनेगी और एक महिला का नाम चुना जाएगा। करोड़ों महिला आठ हजार रुपया अकाउंट में मिलेगा। करोड़ों लोगों के अकाउंट में खटाखट खटाखट खटखटा पैसा जाएगा। राहुल ने कहा क मोदी सरकार ने युवाओं का एक रुपया कर्ज माफ नहीं किया। अब इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही हैं और हम ठीक उल्टा करने जा रहे हैं।

मोदी ने अमीरों के करोड़ों रुपए माफ किए- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ किया है। कांग्रेस गरीबों की लिस्ट बनाएगी। करोड़ों महिलाओं के नाम इस लिस्ट में होंगे। 5 जुलाई को इन करोड़ों महिलाओं के अकाउंट में हम 1 लाख रुपए डालेंगे। किसानों की आमदनी भी हम दोगुनी करने जा रहे हैं। दुनिया में कोई शक्ति संविधान को छू भी नहीं करती। आप ने किया भी तो इंडी गठबंधन आपको खड़ा मिलेगा। आप इसका कुछ नहीं कर पाएंगे।

राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने 12 मिनट तक भाषण दिया था। इस दौरान उनका फोकस रोजगार और अग्निवीर योजना पर था। यह भी कहा था कि एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी। एक तरफ जहां पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर चुके हैं। वहीं, 36 दिनों के बाद अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करने राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को वो कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए चुनावी जनसभा करने भागलपुर पहुंचे थे।

राहुल गांधी ने कहा, “देश की शक्ति और देश के युवाओं. नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है. वो स्लिप कर रहे हैं और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने निर्णय ले लिया है कि अगले 4-5 दिन में आपके ध्यान को भटकाना है, कुछ न कुछ ड्रामा करना है. आपको अपना ध्यान नहीं भटकाना है. बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.”

राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है। इसके साथ ही हम अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे।  4 जून को हमारी सरकार बनने वाली है।  हमारी सरकार का पहला काम ही होगा क्योंकि हम सेना में दो तरीके के शाहीद नहीं चाहते । अग्निवीर योजना में जवानों को शहीद का दर्जा नहीं मिलता। उन्हें स्थाई नौकरी, पेंशन, कैंटिन या अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलती। सेना क जवानों के बीच सुविधाओं में अंतर हो इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। जैसे पहले बहाली होती थी वैसे ही परमानेंट पेंशन वाली योजना फिर से चलाई जाएगी।

राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी जिसमें किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों को  शामिल किया जाएगा और उनके परिवार के एक महिला का चयन होगा और उनके खाते में हर महीने की 5 तारीख को 8500 की राशि डाल दी जाएगी और पूरे साल का 1 लाख रुपया करोड़ परिवारों के बैंक खातों में खटाखट डाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी जब अरबपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं थे तो गरीबों को एक लाख  क्यों नहीं दिया जाए।  मीडिया वाले कहते हैं कि इससे उनकी आदत बिगड़ जाएगी।   हम लोग उन्हें हर हाल में एक लाख देंगे,  उनकी आदत बिगड़ती है तो बिगड़े। हिंदुस्तान के किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस का लाभ दिया जाएगा।  मजदूरों को मनरेगा में 400 प्रतिदिन दिए जाएंगे आशा और आंगनवाड़ी में जो महिलाएं काम करती है उनकी आमदनी 5 जून को दुगनी कर देंगे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!