पीएम मोदी ने अपने इटली यात्रा में ग्लोबल नेताओं के साथ की बैठक
हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना- पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रॉन समेत कई नेताओं से मुलाकात की और रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष सहित रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की और प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
मैक्रॉन और मोदी ने यहां इटली के दक्षिणी रिसॉर्ट शहर में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के अपुलीया में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से मुलाकात की.’
उन्होंने लिखा, ‘दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, कनेक्टिविटी और संस्कृति सहित साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.’ इस महीने तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली विदेश यात्रा है. दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात जनवरी में हुई थी जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति भारत के 75वें गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए भारत आए थे.
ब्रिटिश पीएम सुनक से की मुलाकात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की और एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और चल रही एफटीए वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की.
अपुलीया में बोर्गो इग्नाज़िया के लक्जरी रिसॉर्ट में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाकर बधाई दी. मोदी ने मुलाकात के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. ‘इटली में प्रधानमंत्री @RishiSunak से मिलना सुखद रहा. मैंने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.’
ज़ेलेंस्की के साथ बैठक : पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘बहुत सार्थक बैठक हुई. भारत यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है. साथ ही दोहराया कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है और मानता है कि शांति का रास्ता इसी से होकर गुजरता है.’
गौरतलब है कि मोदी इटली की राष्ट्रपति जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. वह अन्य आमंत्रित देशों के नेताओं और पोप फ्रांसिस के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर एक आउटरीच सत्र को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया कि G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे. वह विश्व के नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं. साथ मिलकर हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है. भारत एक आउटरीच देश के रूप में शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से भाग ले रहा है.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि उन्हें खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में उनका पहला राजकीय दौरा जी7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली का है. उन्होंने इटली की अपनी पिछली यात्रा और प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की भारत यात्राओं को याद किया, जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है. मैं 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं. पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं.
यह जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की 11वीं भागीदारी और पीएम मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी. पीएम मोदी के अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी उम्मीद है.
- यह भी पढ़े……………
- नवादा में सुबह-सुबह मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव
- सनकी पति ने पत्नी को गड़ासी से गला काट कर मौत के घाट उतारा
- टेबल पर असलहे रख खाना खाते डाली तस्वीर, कब होंगे गिरफ्तार?