PM मोदी दिल्ली पहुंचे,एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया स्वागत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत पहुंच गए हैं। अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी के नारे भी लगे। वहीं पीएम ने सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान जेपी नड्डा और पीएम मोदी ने जनता को भी संबोधित किया। पीएम ने सभी लोगों का आभार जताया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत
राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री के हजारों समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल और नगाड़े के साथ जबरदस्त स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर तैयारियां की गई थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने द्विपक्षीय और क्वाड वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका से आने पर उन्हें बधाई दी।
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा,’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही दोहराया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,’ पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा यह साबित करती है कि उनके नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है। करोड़ों भारतीयों की ओर से, हम उनका वापस स्वागत करते हैं।’
पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारत माता की जय कहा। साथ ही उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया है। नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद मोदी-मोदी के नार भी लगे। सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया।
एयरपोर्ट के बाहर की गई तैयारियां
पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर तैयारियां भी गई हैं। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली से सात सांसद, भाजपा शासित तीन नगर निगमों के मेयर, एनडीएमसी के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सभी सांसदों को हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पहुंचने के लिए कहा गया है जहां एक मंच स्थापित किया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ भी मुलाकात की। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, कोविड और अफगानिस्तान सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान यूएनजीए में अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कड़ा जवाब दिया।
- यह भी पढ़े……
- भारत बंद कल, विपक्षी दलों ने किया समर्थन का एलान.
- पर्यटन दिवस का थीम है ‘पर्यटन और नौकरी: सभी के लिए एक बेहतर भविष्य’।
- मन की बात: उत्साह के साथ मनाए गांधी जयंती- पीएम मोदी.
- बिहार में अक्टूबर के पहली तारीख से शुरू हो सकता है बालू खनन