कुवैत में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मंगल सेन हांडा से मिले पीएम मोदी
मोदी मोदी दूरदर्शी नेता
एक प्रवासी भारतीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं। हम उनका स्वागत करते हुए अभिभूत हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में कुवैत सिटी के होटल में प्रस्तुति देने वाली एक कलाकार ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। मेरी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। कलाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा प्रदर्शन देखा। यह बहुत गर्व का क्षण है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अपनी पूरी टीम की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। उन्होंने हमसे हमारे नाम पूछे। हम बहुत खुश हैं।
रामायण और महाभारत के अनुवादक व प्रकाशक से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामाणय और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और इन्हें प्रकाशित करने वाले प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की। प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।
पीएम मोदी ने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लगे हैं। अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कहा किदोनों ग्रंथ से हमें भारतीय संस्कृति को समझने में मदद मिली है।
कुवैत में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम भी
पीएम मोदी कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। वह शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।
- यह भी पढ़े……………
- भारत में आतंकवाद के खिलाफ मिला कुवैत का साथ
- रघुनाथपुर में EVS स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया