कुवैत में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया

कुवैत में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत पहुंचे। यह 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा है। यहां प्रवासी भारतीयों ने जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम के स्वागत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।पीएम मोदी ने कुवैत सिटी स्थित होटल में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा। प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने अपने देश आने का न्योता दिया था। पीएम का कुवैत दौरा दो दिवसीय है।

 

 

मंगल सेन हांडा से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से भी मुलाकात की। उनके बेटे पूर्व आईएफएस अधिकारी दिलीप हांडा के बेटे ने कहा कि यह जीवन भर का अनुभव है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह विशेष रूप से मंगल सेन हांडा से मिलने यहां आए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। उनके बेटे प्रदीप हांडा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगल सेन हांडा को उनके 100वें जन्मदिन पर बधाई पत्र भेजा था। 

उन्होंने कहा, “मैं लगभग 40 वर्षों से कुवैत में हूं। मैं कुवैत के सबसे बड़े बैंकों में से एक- नेशनल बैंक ऑफ कुवैत का महाप्रबंधक हूं। यह बहुत ही रोमांचक है, मुझे राजदूत का फोन आया कि प्रधानमंत्री मोदी आपके पिता से मिलना चाहते हैं। मेरे पिता के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई पत्र भी भेजा था।”

मोदी मोदी दूरदर्शी नेता

एक प्रवासी भारतीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं। हम उनका स्वागत करते हुए अभिभूत हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में कुवैत सिटी के होटल में प्रस्तुति देने वाली एक कलाकार ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। मेरी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। कलाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा प्रदर्शन देखा। यह बहुत गर्व का क्षण है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अपनी पूरी टीम की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। उन्होंने हमसे हमारे नाम पूछे। हम बहुत खुश हैं। 

 

रामायण और महाभारत के अनुवादक व प्रकाशक से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामाणय और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और इन्हें प्रकाशित करने वाले प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की। प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। 


पीएम मोदी ने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लगे हैं। अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने कहा किदोनों ग्रंथ से हमें भारतीय संस्कृति को समझने में मदद मिली है। 

 

कुवैत में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम भी

पीएम मोदी कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। वह शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!