देश को लगातार 9वीं बार संबोधित करेंगे पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराएंगे और लगातार 9वीं बार राष्ट्र को संबोधित (addressed to the nation) करेंगे।
15 अगस्त का समारोह (15 august celebration) इस साल इसलिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ (75th anniversary of India’s independence) का प्रतीक है। सरकार ने उत्सव को लेकर कई कार्यक्रम को शुरू किया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह (independence day celebration 2022) ऐसे समय में आया है जब भारत, अधिकांश देशों की तरह, कोविड -19 (Covid-19) की समस्या से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। 2020 में कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के फैलने के बाद लोगों के सामान्य जीवन को और आर्थिक गतिविधियों को भी प्रभावित किया था।
सरकार ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) तक भारत में ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga Abhiyan) सहित कई कार्यक्रम शुरू किए थे।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अक्सर इन अवसरों का उपयोग अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रमुख परिणामों को उजागर करने के लिए किया है और कई बार महत्वपूर्ण घोषणाएं (important announcements) भी की हैं।
पिछले साल उनके भाषण को राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन (National Hydrogen Mission), गति शक्ति मास्टर प्लान (Gati Shakti Master Plan) की घोषणाओं और 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat trains) के शुभारंभ द्वारा चिह्नित किया गया था।
2020 में, उन्होंने घोषणा की थी कि छह लाख से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (optical fiber network) से जोड़ने की कवायद 1,000 दिनों में पूरी की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र (digital health identity card) सुनिश्चित करने की सरकार की योजना पर भी प्रकाश डाला था।
मोदी द्वारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) का पद सृजित करने की घोषणा 2019 में उनके स्वतंत्रता दिवस भाषण (independence day speech) का मुख्य आकर्षण थी।
- यह भी पढ़े……
- युवाओं ने अमृत महोत्सव पर उत्साह के साथ निकाला तिरंगा यात्रा
- विभाजन के दौरान हुई हिंसा और अमानवीय घटना को कभी नहीं भुलाया जा सकता–अमित शाह
- 15 अगस्त को दिल्ली से पटना आएंगे लालू यादव
- आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की हुई मौत