CM नीतीश की मौजूदगी में PM मोदी दरभंगा को देंगे AIIMS का उपहार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर को बिहार आएंगे और एम्स दरभंगा की आधारशिला रखेंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी. पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी बुधवार को दरभंगा में होंगे, जब सुपर स्पेशिएलिटी परियोजना के लिए ‘भूमिपूजन’ भी होगा.
CM नीतीश की मौजूदगी मौके को बनाएगी खास
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद होंगे.
1700 करोड़ की लागत से बनेगा दरभंगा AIIMS
उत्तर बिहार का यह शहर राजधानी पटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) वाला राज्य का दूसरा स्थान बन जाएगा. पांडेय ने कहा, ‘‘1,700 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत लाभकारी होगी. एम्स, दरभंगा इस बात का प्रमाण है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करता है और समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों की परवाह करता है.’’
दरभंगा में शोभन बाईपास के पास पांचोभ में दरभंगा एम्स का निर्माण होना है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को दरभंगा में 188 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा. इस पूरी परियोजना को तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 नवम्बर को दरभंगा की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी जोरों पर है। वे शोभन बाइपास के निकट बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ वे दरभंगा को रेल की सौगात भी देंगे। 56 दिनों से झंझारपुर-लौकहा रेल खंड में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आखिरकार खुश खबरी का दिन आ ही गया। 13 नवंबर से इस रेलखंड में ट्रेन यातायात का शुभारंभ होने जा रही है।
13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी बिहार यात्रा के क्रम में दरभंगा आ रहे हैं। बहु प्रतिक्षित बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी जाएगी। उसी दिन पीएम दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम से झंझारपुर-लौकहा आमान परिवर्तन कार्य के साथ ही 17 सितम्बर से पटरी पर दौड़ने का इंतजार कर रही पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
समस्तीपुर रेल मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 13 नवंबर को झंझारपुर जंक्शन पर भी एक कार्यक्रम रखा गया है और उसका नोडल अधिकारी सीनियर डीईएन प्रथम निशांत कुमार को बनाया गया है। इस उदघाटन कार्यक्रम को लेकर झंझारपुर में रेलवे के सभी विभागों द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। पीएम 13 नवम्बर को ही झंझारपुर-लौकहा रेल सेवा के अलावा दरभंगा बाय पास रेल लाइन का भी उदघाटन कर मिथिलांचल को सौपेंगे।
बता दें कि झंझारपुर-रेल खंड में पिछले साढ़े सात साल से ट्रेन सेवा ठप्प है और 17 सितम्बर को इसका शुभारंभ होने की पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया गया। तब से इस रेलखंड से जुड़े लोगों में ट्रेन सेवा फिर से चालू होने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी।
इधर पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर बीजेपी और जदयू के नेताओं का दरभंगा दौरा जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दरभंगा पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को प्रस्तावित दरभंगा दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ मंत्री मदन सहनी, सांसद संजय झा, गोपाल जी ठाकुर, डीएम राजीव रौशन आदि भी मौजूद थे। नेताओं ने पीएम का भव्य स्वागत करने की दरभंगा की जनता को आमंत्रण दिया।