पीएम मोदी गया की रैली में जीतनराम मांझी के लिए मांगेंगे वोट
नीतीश कुमार का गया और औरंगाबाद में होगा रोड शो व रैली
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिनों के भीतर तीसरी बार बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी की गया में 16 अप्रैल को चुनावी जनसभा प्रस्तावित है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी गया लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करके वोट मांगेंगे।
हाल ही में उन्होंने जमुई में लोजपा रामविलास के कैंडिडेट अरुण भारती और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में भी रैली की थी। पहले चरण में बिहार की गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। इनमें से तीन सीटों पर पीएम मोदी तो एक सीट औरंगाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली बीजेपी ने आयोजित की है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया के गांधी मैदान में 16 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गया से हम के टिकट पर जीतनराम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में पीएम मोदी जनसभा करके वोट मांगेंगे। इससे पहले 13 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मांझी के लिए गया में रोड शो और रैली करने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का 16 अप्रैल को आखिरी दिन है। पहले चरण की चार सीटों में से दो (नवादा और औरंगाबाद) पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, गया से हम और जमुई से चिराग पासवान की लोजपा रामविलास चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती के समर्थन में रैली कर बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को उन्होंने नवादा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। इन दोनों रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेता भी साथ रहे।
नीतीश कुमार का गया और औरंगाबाद में होगा रोड शो व रैली
बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। गया और औरंगाबाद में सीएम के रोड शो और जनसभा की नई तारीखें घोषित हुई हैं। सीएम नीतीश 12 अप्रैल को औरंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो और रैली करेंगे। इसके बाद 13 अप्रैल को गया में वे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के मुखिया एवं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के समर्थन में रोड शो और रैली करेंगे। इन दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
जेडीयू चुनाव अभियान समिति द्वारा पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार का गया में रोड शो 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था। अब इसमें बदलाव करके गया में रोड शो की तारीख 13 अप्रैल कर दी गई है। मुख्यमंत्री इसी दिन गया से एनडीए के प्रत्याशी जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करते हुए उनके पक्ष में जनता से वोट भी मांगेंगे। वहीं, औरंगाबाद में भी उनकी रोड शो और रैली की तारीख पहले 11 अप्रैल थी जिसे बदलकर 12 अप्रैल कर दिया गया है।
सीएम नीतीश के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बदलाव क्यों हुआ है, इसकी जानकारी जेडीयू की ओर से नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की अन्य कार्यों में व्यस्तता के चलते रैली और रोड शो की तारीखें बदली गई हैं। इससे पहले सीएम नीतीश ने नवादा और जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच भी साझा किया।
पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, इनमें गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई शामिल है। हालांकि, इनमें से एक भी सीट जेडीयू कोटे की नहीं है। फिर भी एनडीए में अपने सहयोगी दलों के लिए वोट मांगने के लिए सीएम नीतीश मैदान में उतरे हैं।
- यह भी पढ़े…………..
- सन्यासी उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
- चिपको आंदोलन ने देश को एक राह दिखाई थी