PM मोदी इस महीने के अंत में करेंगे अमेरिका की यात्रा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य विदेशी नेताओं सहित क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वह क्वाड सुरक्षा वार्ता की पहली व्यक्तिगत बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते अमेरिका के दौरे पर होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी 24 सितंबर को वाशिंगटन में पहली बार व्यक्तिगत तौर पर आयोजित हो रही क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 25 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में आम बहस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री वाशिंगटन में होने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस दौरान यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को जब न्यूयार्क में होंगे तो हम क्वाड नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के साथ-साथ कुछ अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2021 को वाशिंगटन में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्काट मारिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हिस्सा लेंगे। इस दौरान ये नेता साझा हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और 12 मार्च 2021 को आयोजित अपने पहले वर्चुअल शिखर सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर 2021 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र संयुक्त राष्ट्र की आम बहस को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए न्यूयार्क गए थे। साल 2020 में मोदी समेत अन्य वैश्विक नेताओं मे संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए रिकार्डेड वीडियो भाषण सौंपे थे। कोरोना महामारी के कारण इस वार्षिक सभा में वे मौजूद नहीं हो सके थे। संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार उच्चस्तरीय सत्र का आयोजन आनलाइन हुआ था। महामारी के मद्देनजर इस साल भी नेता रिकार्डेड भाषण भेज सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में वहां के राष्ट्रपति जो बाइडेन ऑस्ट्रेलिया एवं जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में 24 सितंबर को होने वाली क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2021) में चार देशों के बीच सुरक्षा पर संवाद होगा. इससे इतर पीएम मोदी (PM Modi) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीशन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
क्वाड देशों के नेता क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. साथ ही 12 मार्च 2021 को हुई वर्चुअल बैठक में जो फैसले लिये गये थे, उसकी प्रगति की समीक्षा भी करेंगे.
संयुक्त राष्ट्र की हाई-लेवल बैठक में बोले पीएम मोदी, भूमि क्षरण दुनिया के दो-तिहाई हिस्से को कर रहा प्रभावित
अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में 24 सितंबर को वाशिंगटन में हिस्सा लेंगे. 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. वाशिंगटन में इसी दौरान पीएम मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मीटिंग होगी.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक का यह है थीम
अरिंदम बागची ने कहा कि 25 सितंबर को कई और देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी बैठकें कर सकते हैं. अरिंदम बागची ने बताया कि न्यूयॉर्क में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की बहस का थीम ‘बिल्डिंग रिसाइलिएंस थ्रू होप टू रिकवर फ्रॉम कोविड-19, रीबिल्ड सस्टेनेबली, रिस्पांड टू द नीड्स ऑफ द प्लानेट, रेस्पेक्ट द राइट्स ऑफ पीपल, एंड रीवाइटालाइज द यूनाइटेड नेशंस’ है.
- यह भी पढ़े…….
- कोरोना के 68 फीसद से ज्यादा मामले, त्योहारों को लेकर सरकार ने किया अलर्ट.
- हाइड्रोफ्लोरोकार्बन को चरणबद्ध तरीके से कम करने का लक्ष्य है निर्धारित: अश्विनी चौबे
- संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति-चिन्हों का करेगा ई-नीलामी
- मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करने वालों को गुंडा एक्ट के तहत करें गिरफ्तार-हाईकोर्ट.