Breaking

PM मोदी का Air India One उड़ता किला है,कैसे?

PM मोदी का Air India One उड़ता किला है,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सुरक्षा कारणों से नहीं पब्लिक किया जाता है इन विमानों का रूट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयर इंडिया वन में सवार होकर अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी के विमान ने नई दिल्‍ली से सुबह करीब 7.30 बजे उड़ान भरी। पीएम मोदी की नई दिल्‍ली से अमेरिका के न्यूयॉर्क तक की यात्रा नॉन-स्‍टॉप होगी। यानी विमान को रास्‍ते में रीफ्यूलिंग के लिए कहीं रुकने की जरूरत नहीं होगी। इस विमान को भारतीय वायुसेना ऑपरेट करती है। Air India One असल में Boeing 777-300ER है जिसे भारतीय जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है।

फ्लाइटराडार24 के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे पीएम मोदी का विमान स्‍वीडिश एयरस्पेस में था। 8,000 करोड़ की लागत से दो बोइंग विमान खरीदे और मॉडिफाई कराए गए थे। विमानों की यह फ्लीट राष्‍ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होती है। सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में यह अमेरिकी राष्‍ट्रपति के एयरफोर्स वन से कम नहीं। एयरफोर्स वन की तरह एयर इंडिया वन के विमानों में भी सेल्फ-प्रोटेक्शन सुइट्स और कॉन्‍फ्रेंस केबिन के साथ फुल-फ्लेज्ड ऑफिस स्पेस होता है।

एयर इंडिया वन क्‍यों है इतना खास

  • B777 विमानों में खास तरह का मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम लगा है। इसे लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स (LAIRCM) और सेल्फ-प्रोटेक्शन सुइट (SPS) कहते हैं।
  • इन विमानों में एडवांस कम्युनिकेशन सिस्‍टम लगा है। बिना हैकिंग और ट्रैकिंग के हवा में ऑडियो एंड वीडियो कम्युनिकेशन हो सकता है।
  • एयर इंडिया वन में एनक्रिप्‍टेड सैटेलाइट कम्‍युनिकेशन फैसिलिटीज हैं।
  • इन विमानों में एडवांस्‍ड मिसाइल वार्निंग सिस्‍टम, मिसाइल डिफ्लेक्टिंग शील्‍ड भी है।
  • किसी तरह के जमीनी व हवाई खतरे से बचने के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक काउंटरमीजर्स हैं।
  • लॉन्‍ग रेंज ट्रेवल में सक्षम। एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग की जरूरत नहीं।
  • इनमें आम बोइंग 777 से दोगुनी वायरिंग (238 मील) होती है।
  • न्‍यूक्लियर विस्‍फोट से भी इस विमान की वायरिंग और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स खराब नहीं होगी।

राष्‍ट्रपति की फ्लाइट को VIP-1, उपराष्‍ट्रपति की फ्लाइट को VIP-2 और प्रधानमंत्री की फ्लाइट को VIP-3 कहा जाता है। इन तीनों के लिए विमान में एक ऑफिस और एक बेडरूम होता है। एयर इंडिया वन पर मौजूद बाकी सभी पैसेंजर्स को हर समय एक कलर-कोडेड आईडेंडिटी कार्ड पहने रहना होता है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!