नारायणी रिवरफ्रंट पर 1071 दीपक जलाकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर डुमरिया स्थित माँ नारायणी नदी के पावन तट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि 1071 दीप जलाकर भारत के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया ।
श्री तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने के लिए बैकुण्ठपुर विधानसभा में विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर में हवन-पूजन किया गया, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी उत्साह दिखा ।
पूर्व विधायक श्री तिवारी ने बताया कि जनता जन-धन योजना,उज्ज्वला योजना, मुफ्त कोरोना वैक्सीन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए नरेंद्र मोदी को दीर्घायु एवं सदा स्वस्थ्य रहने की कामना कर रही है ।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, बृजकिशोर सिंह, चंद्रमोहन पांडेय, शुभनारायण सिंह शिवबालक कुशवाहा,चंदन सोनी, हेमंत कुशवाहा, तेजेश्वर मिश्रा, अभिषेक इत्यादि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल:बोले फैसला बदलने पर गर्व.
डेंगू के प्रकोप की अनदेखी करना बेहद घातक साबित हो सकता है.