सिसवन में सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात
श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय,सिसवन,सीवान
सीवान में सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर पंचायत में पूर्व मुखिया पूनम तिवारी के नेतृत्व में उनके आवास पर सैकड़ों महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वीं संस्करण को सुना.इस दौरान पुनीम तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की बात देश व समाज को एक सूत्र मे पीरोने का उत्कृष्ट उदाहरण है.
वही घुरघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, भदौर में डॉक्टर अशोक भारती,सिसवन में संजीव सिंह, ग्यासपुर में अशोक मांझी नवादा में संतोष तिवारी, रामगढ़ में मनोज पासवान व नमूना पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री की मन की बात सुना.लोगो ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के लोगों के बीच एक नया संदेश जाता है.
- यह भी पढ़े…………….
- महिला पहलवानों को न्याय की मांग को ले निकला प्रतिवाद मार्च
- प्रधानमंत्री के मन की बात के 100 वें एपिसोड को लोगों ने सुना
- महाराजगंज विधायक विजयशंकर दूबे ने चार पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया
- बाबा साहब के विचार युगों तक रहेंगे प्रासंगिक सीवान।