यास के बाद के हालात पर PM मोदी की बैठक,ममता बनर्जी ने 20 हजार करोड़ का मांगा पैकेज.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पश्चिम बंगाल और ओडिशा से यास चक्रवात गुजर चुका है और पीछे तबाही का मंजर बचा हुआ है. यास चक्रवात की तबाही के बाद पीएम मोदी ने शुक्रवार को हालात का जायजा लिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने शामिल नहीं होने की बात कही. इसको लेकर पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाती जा रही है. बीजेपी का आरोप है कि सीएम ममता बनर्जी तुच्छ राजनीति कर रही हैं. अभी तक ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार को नहीं पचा सकी हैं. दूसरी तरफ टीएमसी ने भी बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है.
ममता बनर्जी ने मांगा 20,000 करोड़ का पैकेज
बड़ी बात यह है कि सीएम ममता बनर्जी ने कलाईकुंडा में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मांगा. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी दीघा का जायजा लेने के लिए चली गईं. कलाईकुंड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, नेता प्रतिपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. माना जा रहा है कि बैठक में ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी के मौजूद रहने से नाराज थीं. बंगाल के चुनाव में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से हराया था.
प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी ने किया सर्वे
दरअसल, पीएम मोदी ने शुक्रवार को ओड़िशा और पश्चिम बंगाल का हवाई सर्वे करके चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने बैठक की. ओड़िशा के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम था. इसके पहले खबर आई सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में मौजूद नहीं रहेंगी. इसको लेकर बताया गया कि सीएम ममता बनर्जी अलग से कलाईकुंडा में मुलाकात करके पीएम मोदी को यास चक्रवात से हुए नुकसान की रिपोर्ट सौपेंगी.
नंदीग्राम में मिली हार से नाराज ममता बनर्जी?
बीजेपी का आरोप है कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में मिली हार को बर्दाश्त नहीं कर सकी हैं. यही कारण है कि वो पीएम मोदी के साथ आयोजित बैठक में शामिल नहीं हुई हैं. पीएम मोदी की पहले से बैठक तय थी, इसके बावजूद सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुईं. बड़ी बात यह है कि सीएम ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को हवाई सर्वे करके उत्तर 24 परगना के कई इलाकों का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को चक्रवात यास प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान सीएम ने चक्रवात यास से हुए नुकसान का जायजा लिया. सीएम ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के साथ पुनर्वास के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. नुकसान की स्थिति के सही आकलन के लिए जिलाधिकारियों से रिपोर्ट भी तलब की गई है. सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा किया और हिंगलगंज में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नुकसान की जानकारी भी ली.
ममता बनर्जी के हवाई सर्वे पर सियासत तेज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चक्रवात प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करके लिखा है कि सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम में मिली हार का दुख अभी तक है. आज पीएम मोदी, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों और नेता विपक्ष के साथ चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं तो ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुई. यह उनकी तुच्छ राजनीति को दर्शाता है.
राहत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं: ममता बनर्जी
चक्रवात प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद सीएम ममता बनर्जी ने साफ किया है कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चक्रवात के कारण कई जिलों में खेती चौपट हो गई है. कई इलाकों में पानी भर गया है. बंगाल में आए यास चक्रवात के कारण 15 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है. दावा किया जाता है कि यास चक्रवात के कारण बंगाल के एक करोड़ लोग प्रभावित हुए है. वहीं, तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचा है.
द्वारे त्राण योजना से जरुरतमंदों को मिलेगी मदद
पश्चिम बंगाल में यास चक्रवात से प्रभावितों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने ‘द्वारे त्राण’ योजना शुरू करने की बात भी कही है. इस योजना के जरिए ग्रामीण स्तर पर लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी. लोगों को नुकसान की भरपाई के लिए 3 से 18 जून तक आवेदन देना होगा. इसके बाद नुकसान का जायजा लेकर भरपाई की जाएगी. राज्य सरकार ने प्रभावितों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि ‘द्वारे त्राण’ के लाभार्थियों के बैंक खाते में एक से 16 जुलाई के बीच सरकारी राशि भेज दी जाएगी.
ये भी पढ़े….
- जब ममता ने कराया PM को इंतजार तो BJP को चुभा कांटा,कैसे?
- चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश को लेकर रेड अलर्ट.
- बिहार के 4 जिलों को मौसम विभाग की चेतावनी, वज्रपात और ओला गिरने की संभावना.
- जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग अत्यधिक वर्षा की वजह से बुरी तरह कटकर ध्वस्त।