PM मोदी की यात्रा सफल रही,कैसे?

PM मोदी की यात्रा सफल रही,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छह दिवसीय विदेश यात्रा के बाद भारत लौटे। उनके आगमन पर पालम एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा और अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं, तीन देशों की यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उनके साथ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पीएम के साथ विदेश दौरे पर जाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के कारण दुनिया एक नया भारत देख रही है।

पीएम मोदी को क्यों कहा गया ‘द बॉस’?

पीएम को अपनी विदेश यात्रा के दौरान बहुत लोकप्रियता मिली। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने उन्हें द बॉस कहा, वहीं, जो बाइडन ने पीएम का ऑटोग्राफ मांगा। यहां तक कि पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने उनके पैर छुए और उन्हें विश्व गुरू कहा। एस जयशंकर ने पीएम को द बॉस कहने के पीछे की कहानी बताई।

उन्होंने कहा पीएम मोदी के कारण ही आज दुनिया एक नए भारत को देखती है। विदेश मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जो ‘द बॉस’ कहा था, वो उनके स्पीच का हिस्सा नहीं था। एस जयशंकर के मुताबिक, कार्यक्रम के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें बताया था कि मोदी को ‘द बॉस’ बोलना मेरे मन की बात है। यह मेरे अंदर की भावना थी।

जेम्स मरापे के लिए PM मोदी हैं विश्व गुरु

भारत लौटने पर स्वागत भाषण के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि न, पापुआ न्यू गिनी में जो हुआ, वो पूरी दुनिया ने देखा है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया था। यहाँ जैसे ही पीएम मोदी अपने विमान से उतरे तो मरापे उनके पैर छुए। विदेश मंत्री ने बताया कि जेम्स मरापे ने हमारे पीएम को ‘विश्व गुरु’ कहा है। मरापे के पीएम ने यह तक कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए सिर्फ एक देश के प्रधानमंत्री नहीं है, वे मेरे लिए गुरु हैं।  प्रधानमंत्री मोदी तो विश्वगुरु हैं। जयशंकर ने कहा कि  जैसे आज भारत को दुनिया देख रही है, उसकी वजह है पीएम मोदी का नेतृत्व है। दुनिया एक नया भारत देख रही है।

‘PM के कारण ही दुनिया में बजा भारत का डंका’

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आज भारत की छवि, भारत की प्रतिष्ठा, दुनिया में भारत का स्थान इतना ऊंचा हुआ है तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मेरे लिए यह एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज जानना चाहती है कि कोरोना महामारी के कारण भी उस दौरान भारत ने कैसे काम किया, डिजिटल इंडिया कैसे काम कर रहा है, वैक्सीनेशन कैसे किया गया? उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है, जो पीएम के साथ विदेश यात्रा पर गया।

‘पीएम के शासन मॉडल की दुनिया करती है सराहना’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार सुबह अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन पर भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जेपी नड्डा ने कहा कि दुनिया आपके शासन मॉडल की सराहना करती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आपसे ऑटोग्राफ मांगा, इससे पता चलता है कि दुनिया भारत को आपके नेतृत्व में कैसे देख रही है। उन्होंने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने जिस तरह आपके पैर छुए, उससे पता चलता है कि वहां आपका कितना सम्मान है। भारत के लोग गर्व महसूस करते हैं जब वे देखते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री का इस तरह स्वागत किया जा रहा है।

जेपी नड्डा ने किया पीएम का स्वागत

पीएम मोदी आज सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के सदस्यों ने उन्हें माला पहनाई। एयरपोर्ट पर  जेपी नड्डा के साथ विदेश राज्य मंत्री (एमओएस) मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, हंस राज हंस और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी भी थे।

पीएम ने पूरे देश को किया गौरवान्वित

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भी जमा हुए। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोग यहां पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हैं क्योंकि उन्होंने हमें और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!