*वाराणसी शहर में उम्मीद से कम हैं पीएनजी गैस कनेक्शन, समीक्षा में डीएम की त्योरियां चढ़ीं*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गेल द्वारा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के अन्तर्गत शहर में शहरी गैस वितरण परियोजना के कार्यान्वयन में अब तक की गयी प्रगति की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय पर की । उन्होंने काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक पीएनजी गैस कनेक्शन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर गेल के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी समीक्षा उच्च स्तर पर नियमित रूप से की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि गेल के माध्यम से पीएनजी गैस की सुविधा आसानी से मिल रही है तथा यह सस्ता भी है। उन्होंने बैठक में मौजूद बीएचयू, बरेका, छावनी परिषद, रेलवे, विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग अपने यहां सरकारी कालोनियों एवं कर्मचारियों के आवासों में शत-प्रतिशत पीएनजी गैस सप्लाई के लिए जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को करायें और यदि कोई समस्या आती है तो गेल के अधिकारियों को बताएं एवं मुझे भी अवगत करायें।जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं वीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब जो भी नये मकान आवंटित किये जा रहे हैं अथवा विभिन्न योजनाओं में बन रहे हैं वहां पर भी पीएनजी की सप्लाई को आवश्यक बनायें जिससे इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक हो सके।