Breaking

poco m5 on lowest price since launch on flipkart now buy under 10000 rupees – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

बजट सेगमेंट में एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं और ढेरों विकल्प मिलने के चलते कई बार बेस्ट का चुनाव आसान नहीं रह जाता। हालांकि, अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में धांसू फोन की तलाश में हैं तो Poco M5 पर मिल रहे बड़े डिस्काउंट का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे। यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है और तगड़े फीचर्स के साथ आता है। 

सबसे बड़े डिस्काउंट पर Poco M5 खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है, जहां इसे करीब 40 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। 50MP ट्रिपल कैमरा वाले इस स्मार्टफोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त छूट तो मिल ही रही है, साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी। अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा ना लिया जाए, तब भी यह डिवाइस आसानी से 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

15,000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप-5 फोन, स्टालिश डिजाइन और परफॉर्मेंस भी धांसू

Poco M5 पर मिल रहे हैं ये डिस्काउंट ऑफर्स

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Poco M5 के बेस वेरियंट की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर 37 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक SBI Credit Card से EMI लेनदेन करते हैं तो इसपर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल रहा है। 

अगर ग्राहक यह फोन खरीदने के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 9,450 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। Poco M5 को ग्राहक आइसी ब्लू, पावर ब्लैक और यलो कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

धांसू फोन लाई Poco, कम कीमत में धाकड़ 108MP कैमरा और गजब फीचर्स

ऐसे हैं Poco M5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

पोको के बजट फोन में 6.58 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह 90Hz डायनमिक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Mediatek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है और Android 12 पर आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड के लिए फोन का स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा सेंसर के अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। लंबे वक्त तक बैकअप के लिए पोको फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन प्रीमियम लेदर-जैसे टेक्सचर के साथ आता है।   

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!