Poco X5 5G gets 4000 rupees cheaper in flipkart sale but only for today – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


चाइनीज टेक कंपनी पोको की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में नया 5G स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च किया गया है, जिसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका आज यूजर्स को मिलने वाला है। इस डिवाइस की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू होगी, जिसमें चुनिंदा ऑफर्स के साथ इसे 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलने वाला है। 

पोको ने नए डिवाइस को बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया है और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गई है। कम कीमत के बावजूद फीचर्स के मामले में यह दमदार है और इसमें Qualcomm का 5G प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस का हाइलाइट इसमें मिलने वाला 48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम भी है और Poco X5 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 

धांसू फोन लाई Poco, कम कीमत में धाकड़ 108MP कैमरा और परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त

केवल आज बड़ी छूट पर मिलेगा फोन

भारतीय मार्केट में Poco X5 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है और 9 पर्सेंट छूट के बाद फ्लिपकार्ट ने इसे 18,999 रुपये में लिस्ट किया है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है और फ्लिपकार्ट पर यह 20,999 रुपये में लिस्टेड है। इस तरह दोनों ही वेरियंट्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की मदद से ऑनलाइन भुगतान की स्थिति में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट इस फोन पर मिल रहा है, जिसके बाद दोनों वेरियंट्स क्रम से 16,999 रुपये और 19,999 रुपये कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। ध्यान रहे, इस ऑफर का फायदा केवल आज 12 बजे शुरू हो रही सेल में मिलेगा। ग्राहक नए पोको फोन को जगुआर ब्लैक, सुपरनोवा ग्रीन और वाइल्डकैट ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीद सकेंगे। 

गजब डील! 5000 रुपये से कम में धांसू 5G फोन खरीदने का मौका, जानें कैसे

ऐसे हैं Poco X5 5G के स्पेसिफिकेशंस

पोको स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है और गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले Poco X5 5G में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है और इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 13 पर आधारित MIUI 13 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आता है। 

Poco X5 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 10x डिजिटल जूम सपोर्ट करने वाले पोको स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W Rapid Charging का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP53 रेटिंग के साथ डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस भी ऑफर करता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!