कल्पना की उपज है कविता
काव्य पाठन के प्रति छात्र हुए जागरूक
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में स्थित परिवर्तन के परिसर में गुरुवार को कविता पाठ का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न विद्यायल के छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम के समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि कविता पाठ के प्रति छात्रों को जागरूक करने एवं भाषा के उच्चारण में होने वाली अशुद्धियों को कम करने व् बच्चों के अन्दर आत्म विश्वास को बढावा देने हेतु यह कार्यक्रम कराया गया ।जिसमें परिवर्तन से जुड़े कुल 11 विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से दो-दो प्रतिभागी भाग लिए थे जिनके द्वारा कविता वाचन किया गया | सभी की प्रस्तुतियों में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय बडहुलिया, द्वितीय स्थान संथू एवं तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय संजलपुर के छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।|
मौके पर परिवर्तन के सदस्य आलोक सिंह, आर्या सिंह, मधुबाला देवी, ब्रजेश कुमार, दीपक सिंह एवं आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे साथ हीं निर्णायक के रूप में लेखक एवं जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजईपुर के प्राचार्य कृष्णकुमार सिंह ने बच्चों को ऐसे कविता पाठ के लिए प्रोत्साहित किया एवं परिवर्तन के प्रयास का सराहना किया । उन्होंने कहा कि कविता वास्तविकता व कल्पना का ऐसा मिश्रण है जो नायक या सामाजिक परिवेश को जीवंत रखता है ।
यह भी पढ़े
बिहार में मात्र एक जिले में 7 माह में 3453 शराबी गिरफ्तार,कैसे?
जहरीली शराब से तीस से अधिक लोगों की मौत होने के बाद सारण पुलिस एक्शशन में आई
सारण में जहरीले शराब ने कितने परिवार को दिया उजार
सांसद आवासीय सभागार में वार्ड सदस्य संघ की हुई बैठक