सरस्वती साहित्य संगम की कार्यकारिणी की बैठक में काव्य गोष्ठी आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के नई बस्ती,महादेव में साहित्यिक और सांस्कृतिक संगठन सरस्वती साहित्य संगम की कार्यकारिणी की बैठक संस्था की अध्यक्ष डॉ सुशीला पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती पांडेय ने कार्यकारिणी के सदस्यों के जिम्मेदारी एवं निर्वाचित पदाधिकारियों का दायित्व बोध कराया।
बैठक में सदस्यता अभियान एवं संस्था की एक स्मारिका प्रकाशित करने पर भी विचार- विमर्श किया गया। तत्पश्चात् महासचिव श्री प्रकाश चन्द्र हिवेदी ने संगठन के पूर्व संचित राशि पर प्रकाश डाला एवं आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभा में गत बैठकों के प्रस्तावों की संपुष्टि की गयी।
इस दौरान एक लघु काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सदस्यों को अभिप्रेरित करने के क्रम में डॉ सुशीला पाण्डेय ने एक कविता प्रस्तुत की- आओ फिर से दिया जलाये, भरी दुपहरी में अंधियारा सूरज परिछाई से हारा।” इसके बाद अवधेश कुमार पाण्डेय ने ” सामाजिक विषमता पर आधारित एक काव्य पाठ’ “अत्याचार चरम पर अब हे राम तुम्हें फिर आना होगा,” प्रस्तुत किया।
इसी प्रकर प्रो रामचन्द्र सिंह सुरसरिया ने “रामचन्द्रायण” से सन्जनों की संगति पर प्रकाश डालते हुए एक दोहा प्रस्तुत किया “मिले हमें अब मित्र रघुराई”।
विजयालक्ष्मी विनोदिनी एवं तृप्तिरक्षा आदि ने नारी के महत्व को दर्शाते हुए काव्यपाठ किया। अंत में संस्था के महासचिव प्रकाशचन्द्र द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभा के अंत में स्व. परमहंस मिश्र प्रचंड’ के आकस्मिक ब्युकारक निधन को लेकर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, संजीवनी आर्या, अक्षयवर पांडेय,घनश्याम तिवारी, क्षमा कुमारी, विनय प्रसाद, परवेज असरफ आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
बिहार में छपरा के अस्पताल में नर्सों ने दो युवकों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा,क्यों ?
चोरी का बाइक बेचते दो अपराधी गिरफ्तार
बिहार में अपराधियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला