महामना की जयंती पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महादेवा मालवीय नगर स्थित प्रभावती देवी महिला महाविद्यालय में सोमवार की संध्या में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों ने भी अपना काव्य पाठ किया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्ष मण्डल के सदस्य राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय शंकर पाण्डेय एवम मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष स वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पाण्डेय ने किया ।अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कवि सुनील कुमार तंग ने कवि गोष्ठि का संचालन किया। काव्य गोष्ठी का आयोजन मालवीय जयंती समारोह समिति के साथ जदयू के प्रदेश स्तरीय युवा नेता सह – प्रसिद्ध समाज सेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू के द्वारा किया गया।
काव्य गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवम पंडित रंगनाथ उपाध्याय के मंत्रोच्चार के साथ स्वस्तिवाचन से हुई। मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभास्कर पांडे, राजा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उदयशंकर पांडेय सहित आमंत्रित कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
फिर आमंत्रित कवियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। प्राचार्य उदय शंकर पांडेय ,युवा नेता एवम समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू, जिला परिषद् की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि, नगर परिषद् की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता को भी अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। शुरुआत में कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय ने किया।
इसके बाद शुरू हुए काव्य सम्मेलन का उपस्थित श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया। कवियित्री तृप्ति रक्षा, आरती आलोक वर्मा ने जहां एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई। वहीं काशी से आए कवि भूषण त्यागी ने वायरल मीडिया से सम्बंधित हे राम पर अपनी रचना से शुरू होकर देश में शांति के लिए तत्पर सीमा पर डटे जवान के शौर्य गाथा को गाते हुए सेना पर व्यंग करने वाले नेताओं पर कठोर व्यंग किया।वहीं कवि संजय मिश्र संजय को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कवि गोष्ठी में अपनी काव्य पाठ एवम व्यंग से आरती आलोक वर्मा ने श्रोताओं को खूब लुभाया ।काव्य गोष्ठि को संचालित कर रहे अंतराष्ट्रीय शायर सुनील कुमार तंग के तरानों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर नगर के प्रबुद्धजन भारी संख्या में उपस्थित रहे, जिसमें अधिवक्ता बृजमोहन रस्तोगी, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, राजेश पांडेय, डॉक्टर राकेश तिवारी, प्रेम कुमार, नंद द्विवेदी, राजीव रंजन आदि प्रमुख रहे, कन्हैया कुमार दुबे ,मनोज कुमार सिंह, अनिल मिश्रा, अधिवक्ता सुधीर कुमार वर्मा,अधिवक्ता प्रकाश कुमार वर्मा ,पत्रकार विनोद कुमार पांडेय ,सहित सैकड़ों बुद्धिजीवी, एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
साहिबजादों के बलिदान की गाथा हर बच्चे और युवा को सुनाई जानी चाहिए : योगी आदित्यनाथ
क्रिसमस के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
एसएसबी के जवान के निधन से परिजनों में शोक,निकाली गयी शवयात्रा
सिसवन की खबरें : प्रत्याशियों के निर्विरोध होने के चलते नहीं होंगे मतदान