जहरीली शराब: बाहर से बर्फ फैक्ट्री और अंदर में शराब का धंधा, दो लोगों की मौत के बाद हुआ खुलासा

जहरीली शराब: बाहर से बर्फ फैक्ट्री और अंदर में शराब का धंधा, दो लोगों की मौत के बाद हुआ खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर : कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद जहरीली शराब से होने वाली मौत रुकने का नाम नहीं ले रही। रविवार को मुजफ्फरपुर में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
बर्फ फैक्ट्री की आड़ में देसी शराब का धंधा
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए बर्फ फैक्ट्री की आड़ में देसी शराब का धंधा करने वाली शिवचंद्र पासवान की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि विश्कर्मा पूजा के दिन आधा दर्जन से अधिक लोगों ने शिवचंद्र पासवान से शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद से ही सभी की हालत खराब हो गई। निजी अस्पताल में सभी अपना इलाज करवा रहे थे,
जिसमें से दो लोगों की मौत के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत होने और दो अन्य लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने से हड़कंप मचा गया। घटना को लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शहरी क्षेत्र में देसी शराब कैसे आई? फिलहाल पुलिस की टीम अपने स्तर से जांच में जुट गई है।

शराब तस्कर शिवचंद्र पासवान की तलाश
स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ और भी लोग हैं, जिन्होंने शराब का सेवन किया था लेकिन वो सब अभी कहां है, इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, दो लोगों के आंख की रोशनी चली गई है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी शराब तस्कर शिवचंद्र पासवान पहले भी में शराब तस्करी में जेल जा चुका है, उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े

मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई योजना,कैसे?

चातुर्मास्य व्रत पूर्ण कर परमाराध्य शङ्कराचार्य पधारेंगे काशी,कोरोना काल में मृत लोगों के सद्रति लिए होगा धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री भागवत कथा

छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!