तमिलनाडु में जहरीली शराब ने ले ली 50 की जान,40 की हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री और डीएमके नेता सुब्रमण्यम मा ने कहा कि 19 जून को हुई कल्लकुरिची शराब त्रासदी में मेथनॉल युक्त जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है।
जहरीली शराब से 50 की मौत
स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कल्लकुरिची शराब त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। सुब्रमणयम ने कहा कि कुल 185 लोगों को चार अस्पतालों, कल्लकुरिची अस्पताल, पुडुचेरी में जेआईपीएमईआर अस्पताल, सलेम सरकारी अस्पताल और विलुप्पुरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 117 का इलाज चल रहा है। अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
10 लाख की सहायता राशि देने का एलान
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना में त्वरित कार्रवाई की है। आज हमने पुडुचेरी के जिपमर अस्पताल, सलेम अस्पताल और कल्लकुरिची अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
सरकार उठाएगी अनाथ हुए बच्चों का खर्चः सीएम
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार कल्लकुरिची शराब त्रासदी में अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खोने वाले बच्चों की पूरी शिक्षा और छात्रावास का खर्च उठाएगी। विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जून को कल्लकुरिची में हुई घटना “दर्दनाक” थी।
तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत
इससे पहले, कल्लकुरिची अवैध शराब मामले में तीन आरोपियों को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और उन्हें कुडलूर सेंट्रल जेल ले जाया गया। कल्लकुरिची पुलिस ने आरोपियों को जिला संयुक्त अदालत के समक्ष पेश किया। गोविंदराज, दामादोरन और विजया नामक तीन आरोपियों को जिला अदालत के न्यायाधीश श्रीराम ने 5 जुलाई तक 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि कल्लाकुरिची में अब तक 50 से अधिक लोग मेथनॉल युक्त शराब पीने से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं तकरीबन 117 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मामले को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कल्लकुरिची शराब त्रासदी में अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खोने वाले बच्चों की पूरी शिक्षा और छात्रावास का खर्च उठाएगी। विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जून को कल्लकुरिची में हुई घटना “दर्दनाक” थी।
भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु में नकली शराब पीने से हुई मौतों के लिए राज्य की द्रमुक सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार अवैध शराब माफिया को बचाने का काम कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पत्रकारवार्ता में 53 लोगों की मौत को मानवनिर्मित आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर दलित हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि क्या तमिलनाडु में जान की कोई कीमत नहीं है।
प्रवक्ता ने सवाल पूछा कि राज्य सरकार नकली शराब से होने वाली मौतों पर सीबीआई जांच की अनुमति क्यों नहीं दे रही है। साथ ही अब तक मद्यनिषेध एवं उत्पाद शुल्क मंत्री को क्यों नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि डीएमके सरकार का मतलब है दारु, माफिया, कट्टा पंचायत। इसकी नीति है कुछ मत करो, सबका मुंह बंद रखो और अवैध शराब से सबको मार डालो।
तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 50 से बढ़कर 53 हो गई है। कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने कहा कि अवैध शराब का सेवन करने वाले 193 लोगों में से 140 फिलहाल सुरक्षित हैं।
- यह भी पढ़े……………..
- पेपर लीक मामले में सरकार लाई नया कानून
- युग तुलसी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष बने दीनबंधु शुक्ला
- समाधान शिविरों में आमजन आसानी से करवा रहे है अपनी समस्याओं का समाधान : डा. वैशाली शर्मा