उपेन्द्र हत्याकांड का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
बड़हरिया पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के सियाड़ीकर्ण निवासी उपेंद्र यादव की हत्या के अभियुक्त हलीम टोला निवासी देवराज ठाकुर के पुत्र दिलीप ठाकुर को थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने दलबल के साथ कैलगढ़ बाजार पर गत शाम को दबोच लिया। बतादें की 22 मार्च को रात आठ बजे सियाड़ी कर्ण निवासी जवाहर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव को बदमाशों ने हलीम टोला गांव में मुंह मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि उपेंद्र यादव को हत्या करने के नियत से मृतक को बदमाशों ने उसके घर सियाड़ी कर्ण से आठ बजे रात को बाइक से हलीम टोला गांव ले गए थे। हलीम टोला संपत भगत के घर के पशिचम सटे कुआं के समीप पहले किसी निजी मामले को लेकर जमकर मारपीट हुई थी जिसके बाद फिल्मी स्टाइल में मुँह में पिस्टल से गोली मार कर मौत की घाट उतार दिया था। जिस समय उपेंद्र यादव को गोली मारकर हत्या की गई थी उस समय गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल के आस पास के लोग अपने आपने घरों को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस घटना स्थल पर पहूंच कर घटना स्थल से दो बाइक को जप्त किया था। पुलिस गाड़ी के कागजात के आधार पर घटना के अन्य बिंदुओं की छानबीन की थी। वहीं घटना स्थल पर पुलिस पहूंचकर शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन नाराज सियाड़ी कर्ण के ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया था। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहूंचकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर करते हुए पुलिस को शव को उठाने से मना कर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। जिसकी सुचना को पाकर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, इंपेक्टर उमेश यादव, सहित जीवी नगर थाना पुलिस, आंदर पुलिस, मुफस्सिल थाना पुलिस के अलावा अन्य थाने की पुलिस घटना स्थल पहूंच गई और नाराज ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर और बदमाशों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद देर मध्य रात्री को शव को उठाया था। जिसको लेकर मृतक के भाई ने थाना में आवेदन देकर 8 बदमाशों को नामजद किया था। जिसमें पुलिस इसके पहले भी तीन को जेल भेज चुकी है।
यह भी पढ़े
गोरखपुर में दोस्तों ने किया किशोरी का अपहरण, दो हिरासत में- एक फरार
कोरोना संक्रमित खाएंगे मछली-भात, बिहार सरकार के एक मंत्री ने परिवार के साथ उठाया बीड़ा
दुश्मन समझे जाने वाले देश भी साथ आए!
रघुनाथपुर में दो लोगों की कोरोना से हो गई मौत, अनुमंडलीय कोविड अस्पताल में चल रहा था ईलाज