भारत बंद को पुलिस प्रशासन दिनभर अलर्ट , दौड़ती रहीं गाड़ियां
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
विपक्ष का भारत बन्द का बड़हरिया में बेअसर रहा। प्रशासन दिनभर भारतबंद को अलर्ट रहा। विपक्ष के आह्वान के बाद स्थानीय प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर सीओ अनिल श्रीवास्तव सहित पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार, कैलगढ़ बाजार, ज्ञानी मोड़, खानपुर आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
इस दौरान प्रशासन ने चौक चौराहों और बाजारों पर रुक कर धारा- 144 के नियमों का पालन करने और समूह में एकत्रित नही होने की हिदायत दी। इस दौरान बड़हरिया प्रखंड़ मुख्यालय सहित विभिन्न बाजारों में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला।
बड़हरिया बाजार सहित करबाला बाजार, शिवधारी मोड़, लकड़ी बाजार, कैलगढ़ बाजार, कुडवां बाजार आदि की तमाम दुकानें खुली रहीं। और सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आई।
यह भी पढे
पुलिस ने अपहृता को किया बरामद, अपहरणकर्ता को भेजा गया जेल
लड़कियों की तरह सजता है मेरा इंजीनियर पति–पत्नी.
चोरों ने की घर का दरवाजा तोड़कर आठ लाख रुपये की संपत्ति चुराई
महाठग गैंग से 34 बैंकों के 183 एटीएम कार्ड बरामद.
भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशाशन अलर्ट, मलमलिया में दिनभर जमे रहे अधिकारी