जामो बाजार में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने संभाली कमान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जामो बाजार में मंगलवार को जामो थानाध्यक्ष अशोक द्विवेदी और मजिस्ट्रेट नीरज कुमार के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की गयी। इस दौरान वाहन चालकों से चालान भी काटा गया।
बताया जाता है कि जामो बाजार में आये दिन सूचना मिल रही है कि आसपास के गांवों के लोगों के साथ दुकानदार भी लॉकडाउन के नियमों धज्जिया उड़ा रहे हैं। इसकी सूचना पर मंगलवार को थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्विवेदी और मजिस्ट्रेट नीरज कुमार के नेतृत्व में पूरे जामो बाजार में सघनता से वाहनों की जांच की और चालान काटने के साथ ही दुबारा घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी गयी।
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों के सड़क पर उतरने से पूरे बाजार में विरानगी छा गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का हरहाल में पालन करना अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जायेगी। पिछले ही दिनों जामो बाजार की आठ दुकानों सील किया गया था। पुलिस प्रसासन ने कहा कि मेडिकल दुकान छोड़कर सब्जी, फल,दूध आदि की दुकानें 11 बजे दिन के बाद नहीं खुलेंगी। यदि ये दुकानें खुली पायी गयीं तो कठोरतम कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी