लॉकडाउन का पालन को ले कड़ाई से पेश आया पुलिस प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया बाजार में शनिवार को पुलिस प्रशासन का रुख सख्त हो गया। शनिवार को पूर्ण बंदी के बावजूद लोगों की लगातार आवाजाही और मनाही के बावजूद दुकानों को खोलने को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए अनावश्यक घूम रहे बाइक सवारों के साथ बल प्रयोग भी किया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सीखाने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस सुबह बजते ही सड़क पर उतर गयी। पुलिस दुकानदारों, बाइक चालको एवं चार पहिया वाहनों के साथ ही बेवजह घूमने और खरीदारी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दंडात्मक कार्रवाई भी की। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के दिशानिर्देश पर एएसआई सैयद हसन और एएसआई राजकुमार कश्यप ने अपने पुलिस बल के साथ बड़हरिया बाजार के थाना चौक, जामो चौक, तरवारा रोड,बरौली रोड,जामो रोड सहित पूरे बाजार में दुकानों को सख्ती के साथ बंद कराया। साथ ही,इस मौके पर वाहन जांच अभियान भी चलाया। बेमतलब घूम रहे बाइक सवारों से ट्रिपल सवारी , बिना हेलमेट,बिना कागजात वालों पर लाठियां भी बरसायी। जबकि घर से निकलने का वाजिब कारण बताने पर कुछ लोगों को समझा कर छोड़ भी दिया गया। पुलिस ने बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी करने वाले दुपहिया वाहनों को जब्त कर उन वाहनों का चालान भी काटा। पुलिस की इस सख्ती से बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सब्जी वाले अपनी दुकानें बंद कर घर का रुख कर लिया। इस मौके पर अपने सख्त रुख का इजहार करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जो दुकानदार लॉकडाउन के गाइडलाइंस का पालन किये बेगैर दुकानें खोल रहे हैं, वे बक्शे नहीं जायेंगे।पुलिस सीधे उनपर पैनडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करेगी। वही जो लोग बाजारो में अनावश्यक घूम रहे हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। बहुत समझाया जा चुका है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब बेवजह घूमने वाले लोगों को जेल भेजने का वक्त आ गया है।
यह भी पढ़े
खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद