मशरक में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस,  किया  फ्लैग मार्च

मशरक में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस,  किया  फ्लैग मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर मशरक पुलिस लगातार प्रयासरत है। बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार सभी पंडालों का निरीक्षण किया। वही दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर थाना क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई।

असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है।

इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना स्तर पर शाति समिति की बैठक कर आयोजन समिति के लोगों को मंदिर और पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, भीड़भाड़ के मद्देनजर पूजन दर्शन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया हैं ।

पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी लोगों से अपील की दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। वहीं कहीं भी कोई असामाजिक तत्वों की गतिविधि की जानकारी मिले तों प्रशासन को सूचना दें।

यह भी पढ़े

बिहार में तीन किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार, वैशाली लूटकांड मामले में बड़ा खुलासा

सीवान डीएम ने गुठनी सीमा पर बने चेक पोस्‍ट का किया औचक निरीक्षण, जवानों पर हुआ शोकॉज

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहादपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति एवं विधि-व्यवस्था की हुई बैठक

 गुठनी प्रखंड मुख्‍यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर राज्‍य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!