गोलियों की तड़तड़ाहट से पुलिस भी परेशान, एसपी का फरमान- लोगों को जमा करने होंगे अपने हथियार

गोलियों की तड़तड़ाहट से पुलिस भी परेशान, एसपी का फरमान- लोगों को जमा करने होंगे अपने हथियार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,मोतिहारी (बिहार):

बिहार के मोतिहारी में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए. इसके बाद नए एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक नया आदेश जारी किया है. उन्होंने नए आदेश में बताया है कि गैर लाइसेंसी हथियार जो कि बिहार से बाहर के हैं, उनके हथियार के लाइसेंस को देखते ही जब्त किया जाए. पूर्वी चंपारण में जमीनी विवाद को लेकर लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों से गोली चलाने की घटना के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ये नया फरमान जारी किया है.

 

अगर आप भी हथियार रखने का शौक रखते हैं और आपके पास अगर दूसरे राज्यों जैसे नागालैंड जम्मू कश्मीर या अन्य किसी भी राज्य से जुड़ा हुआ लाइसेंस है तो अब आपका हथियार जमा करना होगा, अन्यथा इसे जब्त कर लिया जाएगा. इस सर्वे को लेकर बढ़ रहे भूमि विवाद और हत्या के मामलों में लाइसेंसी हथियार के प्रयोग के बाद मोतिहारी जिला प्रशासन ने भी सख्त रूप अख्तियार कर लिया है.

 

मोतिहारी के डीएम ने 7 महीने पहले सभी थानों को आदेश दिया था कि दूसरे राज्यों से इस्तेमाल किए जाने वाले आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन किया जाना चाहिए.हथियारों के लाइसेंस को लेकर नया आदेश सत्यापन होने तक सभी हथियारों को जमा करवा दिया जाए, यानि जब तक आपका लाइसेंस का सत्यापन नहीं हो जाता है और आप अपने लाइसेंस को नहीं रख सकते हैं. आपके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा और आपका हथियार जमा कर लिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ नए एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने आदेश में हथियार के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए यह कहा कि अगर आप अपने लाइसेंसी या गैर लाइसेंस हथियार के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं तो आपके भी हथियार को जब्त कर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.ऐसा एक मामला तुरकौलिया से सामने आया है.

 

इस मामले में एक युवक ने हाथ में राइफल लेकर फोटोशूट करते हुए अपने फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद तुरकौलिया के थाना अध्यक्ष ने इस तरह के मामलो में एफआईआर करके कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी अभी तक कई ऐसे थाना है, जिन्होंने अभी तक ये जबाब नहीं दिया है कि हमारे थाना क्षेत्र में कितने लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियार हैं. साथ ही यह भी नहीं बता पाए की कितने हथियारों को जप्त किया जा चुका है.दूसरों के नाम बेच चुके हैं जमीन नई भूमि सर्वे के अनुसार जो भूमि सर्वे हो रहा है. उसमें कई ऐसे जमीन के ब्रोकर हैं जो दूसरों की जमीन अपने नाम कर बेच चुके हैं. साथ ही वैसे लोग जो कमजोर हैं, उन्हें हथियार के बल पर डरा धमका कर उन्हें उनकी जमीन से बेदखल कर चुके हैं.

 

इसी को लेकर बिहार सरकार ने भूमि सर्वे को लेकर आदेश जारी किया था, लेकिन कहीं-कहीं भूमि सर्वे में गड़बड़ी को लेकर कई राजनीतिक दलों ने साथ ही कई राजनेताओं ने बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है.इसके बाद उन्होंने भूमि सर्वे को लेकर अभी कुछ दिनों के लिए काम रोकने को लेकर आदेश जारी किया है. वहीं दूसरी तरफ अभी तक पूर्वी चंपारण जिला में भूमि विवाद को लेकर लगातार दो दिनों के भीतर दो जगह यानी पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा और मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि विवाद को लेकर लाइसेंसी हथियारों से गोली चलाने की बात सामने आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. अपने जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में दवा दुकानदार को पंजरे में मारी गोली:शॉप बंद कर लौट रहे थे घर

सोनित राज ढुंगेल को ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024 में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा सम्मानित किया गया

पूनम ढिल्लों से मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार: RAV ऑर्गेनिक्स की बड़ी उपलब्धि

सिधवलिया की खबरें :  असंतुलित होकर शराब से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत

नदियों के संरक्षण के लिए जनसहभागिता, मजबूत संकल्प शक्ति और श्रद्धाभाव का जागरण है आवश्यक : जय किशोर पाठक

बड़ागोपाल स्टेशन पर रेलवे सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

बेलागंज में घनी आबादी वाले इलाके के चोरों ने दिखाया दुस्साहस, ज्वेलरी शॉप से लगभग छः लाख के संपति की चोरी।

हम भारतवासियों को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व होनी चाहिए- कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव

Leave a Reply

error: Content is protected !!