पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पैदल मार्च कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
एकमा (सारण)। नगर पंचायत बाजार सहित आसपास के गांवों में कोविड -19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च करके कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन, अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, नगर पंचायत के ईओ सुनील कुमार, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती आदि ने अपने क्षेत्र के एकमा, रसूलपुर आदि बाजारों व कई गांवों का दौरा कर माइकिंग से प्रचार-प्रसार किया।
अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के दूसरे व खतरनाक लहर से आम जन मानस को जागरूक करने सहित सरकारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा जागरूकता फैलाई।
वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड 19 से सुरक्षा के लिए जारी एक- एक निर्देश को शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा लोगों को मास्क का प्रयोग करने तथा दुकान समयानुसार बंद करने एवं निर्धारित दिनों को ही दुकान खोलने को कहा। साथ ही कहा कि अगर किसी दुकानदार द्वारा गाइड लाइन का पालन नहीं किया जाता है, तो उन पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। सभी दुकानदार मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़े
ट्राइसाइकिल खड़ी कर अचानक ट्रेन के सामने कूद गया दिव्यांग
भाभी से शादी के लिए अड़े युवक का पेड़ से लटका मिला शव
परिवार वाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान
रेप में पकड़ा गया युवक कोरोना संक्रमित, थाने से लेकर जेल तक हड़कंप, दारोगा समेत तीन क्वारंटीन
जेल से छूटते ही दुष्कर्म के आरोपी ने रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
55 की उम्र में 25 साल की युवती से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया ऐतराज तो दिया ऐसा जबाब
सब इंस्पेक्टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा
आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?
रखें सकारात्मक सोच, तनाव से उबरने के लिए करें ये काम.