Kushinagar में पुलिस और Swat टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा अंतरराज्यीय बदमाश
भारत से नेपाल तक दर्ज हैं कई केस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीती देर रात को पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में अंतरराज्यीय बदमाश राजमन के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद से पुलिस ने उसे धर दबोचा। बदमाश के पास से मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी करने में काम आने वाले कुछ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चार थाने की पुलिस और स्वाट टीम को सफलता
मामला जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के पास का है। जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। जिसके बाद अंतरराज्यीय बदमाश को पकड़ने के लिए चार थाने की पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग किया गया तो बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा। बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ साथ चोरी करने के काम में आने वाले कुछ सामान भी बरामद किया गया। जिसके बाद घायल बदमाश को पुलिस के निगरानी में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
कई थाने में बदमाश के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे
नेपाल के सटे भारत के अंतिम जिला महराजगंज है एक तरफ से भारत और नेपाल के आवागमन का जरिया है। जहां से बदमाश का आसानी से आता जाता रहता था। पुलिस द्वारा बताया गया कि अंतरराज्यीय बदमाश राजमन उर्फ राजू चौहान नेपाल देश के नवलरासी जिले के अंतर्गत स्थित बेलाटाड़ी थाने के हरखपुरा गांव का निवासी है। इस बदमाश के खिलाफ नेपाल से लेकर भारत के महराजगंज जिले के थानों में कई गंभीर घटनाओं का अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा भी कई थानों में दर्ज है।
वही पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर अंतर राज्यीय बदमाश को चार थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने धर दबोचा है। इसके पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ साथ चोरी करने के सामान भी बरामद हुए हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : पत्नी की मौत के 15 घण्टे बाद पति ने तोड़ा दम
सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री के आदेशों के बाद भी यूपी में विद्युत आपूर्ति की हालत बद से बदतर
अलीगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली एसडीएम, कई दिनों से तहसील के लगा रहा था चक्कर