फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, मौके से कई अपराधी भागने में सफल रहे हैं। पुलिस को मौके पर से कट्टा और मोबाइल बरामद किया है। जबकि, अन्य अपराधी हथियार और गोली लेकर फरार हो गए।2022 में कंकड़बाग में अपराधियों ने फौजी हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। फौजी हत्याकांड में अपराधियों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया था।
इसके बाद दो गुट में बंट गए थे।एक गुट में अमीन, संथाल, तौसीफ सहित कई अपराधी शामिल थे। वहीं, दूसरे गुट में निशु, केतन, शिवम सहित कई अपराध कर्मी शामिल हो गए। हत्या की बना ली थी प्लानिंग दोनों गुट एक-दूसरे की हत्या की कोशिश में लगे रहते हैं।
मंगलवार की रात तौसीफ अपने गुट संथाल, अमीन के साथ निशु गुट के अपराधियों की हत्या करने की योजना बना रहा था। इसके लिए सभी अपराधी धीरे-धीरे एफसीआई रोड के लालू नगर में इकट्ठा हो रहे थे। प्लानिंग यह थी कि सभी मिलकर दूसरे गुट के निशु, केतन सहित कई अपराधियों की हत्या कर देनी है।
पुलिस ने एक टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अपराधी मोहम्मद अमीन और संथाल ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
यह भी पढ़े
ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या