लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हैं और लगातार छापेमारी भी की जा रही है। इसी बावत विगत रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र के प्रशस्तडीह से घोघा जाने वाले रास्ते में कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियार के बल पर मुसाफिरों को लूटने की योजना बनाया जा रहा हैं।
सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी क्रमशः मनीष शर्मा, सुजित कुमार तथा अंकित कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था चन्द्रभूषण ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि उक्त अपराधी लूट की योजना बना रहे थे। इनके पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 2 मिसफायर गोली,1 मैगजीन,1 चाकू व 3 मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के सुंदरी कुम्हार टोली में आग लगने से दर्जनभर घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख
रघुनाथपुर : रामनवमी के अवसर पर निकला भव्य शोभायात्रा
सिसवन की खबरें : रामनवमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन
अयोध्या में 500 वर्ष बाद रामनवमी का उल्लास