भागलपुर में लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल किया बरामद

भागलपुर में लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भागलपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हैं और लगातार छापेमारी भी की जा रही है। इसी बावत विगत रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सबौर थाना क्षेत्र के प्रशस्तडीह से घोघा जाने वाले रास्ते में कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियार के बल पर मुसाफिरों को लूटने की योजना बनाया जा रहा हैं।

सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी क्रमशः मनीष शर्मा, सुजित कुमार तथा अंकित कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था चन्द्रभूषण ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि उक्त अपराधी लूट की योजना बना रहे थे। इनके पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 2 मिसफायर गोली,1 मैगजीन,1 चाकू व 3 मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 

 

खेत में काम कर कर रहे 2 किसानों को अपराधियों ने गोलियों से भूना… एक की मौत, दूसरा घायल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां पर अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। खेत में काम कर कर रहे थे दोनों जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के बाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की है। मृतक किसान की पहचान दौलतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार मंडल के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मुकेश कुमार मंडल अपने चचेरे भाई कारेलाल मंडल के साथ अपने बहियार (खेत) में काम कर रहा था, तभी चार-पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और दोनों पर गोलियों की बौछार करते हुए भाग निकले। वहीं इस घटना में मुकेश कुमार की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं दूसरा किसान गंभीर रुप से घायल है।इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल किसान का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

 

यह भी पढ़े

रामनवमी को लेकर बड़हरिया में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा 

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हाजीपुर, अपराधियों ने सरेआम 3 दोस्तों को मारी गोली

बिहार: पटना में हज भवन के सामने फायरिंग, 4 बदमाशों ने कार सवारों को मारी गोली; 2 की हालत गंभीर

लूट की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!