जमुई में जांच अधिकारी बनकर फर्जी वसूली करते 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगद और मोबाइल किया बरामद

जमुई में जांच अधिकारी बनकर फर्जी वसूली करते 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगद और मोबाइल किया बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

जमुई के सिकंदरा पुलिस ने एनएच 333A सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर कैथबारा मोड़ के समीप एक स्कोर्पियो वाहन को जब्त कर फर्जी रूप से वाहन की जांच व रुपये की वसूली करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर का ट्रक जिसका नंबर यूपी 63AT-0882 है, जो सामान लादकर जमुई की ओर जा रहा था।इसी बीच कैथबारा मोड़ के समीप एक स्कोर्पियो वाहन जिसका नंबर बीआर-01 PG 3188 है, पर सवार चार की संख्या में व्यक्ति ने ओवरटेक कर चालक को यह कहकर ट्रक रोकवाया कि वह जांच करने वाला अधिकारी है।

ट्रक चालक ने यह सुनकर अपने वाहन को रोक दिया। जिसके बाद सभी एक साथ स्कोर्पियो वाहन से उतरकर ट्रक चालक से वाहन का कागजात, लोड सामान का कागज के साथ रुपये की मांग करने लगा।इसी बीच मौका-ए वारदात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंच गई। जिसके बाद सभी अलग थलग होकर भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी में पुलिस पदाधिकारी के रूप में शामिल एसआई दिलीप कुमार व मौजूद सशस्त्र बल को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने उपयोग में लाए स्कोर्पियो वाहन को जब्त कर चारों को हिरासत में ले लिया।

वहीं ट्रक चालक के लिखित आवेदन पर रंगदारी मांगने एवं लेने के आरोप में चारो को गिरफ्तार कर जमुई जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में नालंदा जिले के अस्थावां थाना के मकसुदपुर गांव निवासी मु.चांद, सिकंदरा निवासी मु.समद खान, सिकंदरा थाना के जखडा गांव के मु.इम्तियाज खान एवं समीर खान शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन चारों आरोपितों के पास से कुल तैतीस हजार सात सौ पैसठ रुपये बरामद करने के साथ पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

दहेज में तीन लाख रुपया व बाइक नही देने पर ससुराल वालों ने नव विवाहिता का किया हत्या

संत महापुरुषों ने बताया यज्ञ एवं आध्यात्मिक शक्ति से ही हो सकती है राष्ट्र एवं समाज की रक्षा 

पूर्व विधायक ने हरा  झंडी दिखाकर रवाना किया ट्रेन

सडक दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र हुआ घायल

धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 25 करोड़ की लागत से बनेगा संत शिरोमणि गुरु रविदास का भव्य स्मारक : नायब 

Leave a Reply

error: Content is protected !!