पुलिस ने चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया:1 व्यापारी को भी पुलिस ने दबोचा
बाइक के साथ ज्वेलरी की भी हुई बरामदगी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पटना सिटी के बाईपास थाने की पुलिस ने चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के सोने, चांदी के जेवरात, लाखों रुपए नगद, एक कार सहित कई सामानों को जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक पटना एवं पटना के आसपास के इलाकों में कितने घरों और दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
बाईपास थाना क्षेत्र में पिछले दो महीने के अंदर चोरी की चार बड़ी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी। लगातार हो रहे चोरी से परेशान कर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने इस मामले में सीसीटीवी अवलोकन, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहित कई तरह के उपायों को अपनाने के बाद चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक, कार भी जप्त पुलिस ने उस दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी के समान को खरीदा करता था। घटना की जानकारी देते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रोशन कुमार, चुन्नू कुमार, सूरज पासवान, सोनू कुमार एवं अनिल कुमार गुप्ता शामिल हैं पुलिस ने उनके पास से 253.06 ग्राम सोने के जेवरात, 257.77 ग्राम चांदी के जेवरात, 2,39,800 नगद, एक ऑटो कार, एक बाइक, पांच मोबाइल जब्त किया है। 19 मई की रात अज्ञात चोरों ने शिवचक माल के मनोज कुमार के ताला बंद घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात सहित 4,50,000 रुपए नगद चोरी कर लिए थे।
यह भी पढ़े
हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:मधुबनी में गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बेतिया में महिलाओं के करोड़ों रूपये की फर्जी निकासी कर फरार हुआ
गरखा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार
केजरीवाल के मामले में क्यों बिफरे जज?
33 करोड़ गौ मतदाता संकल्प की हुई औपचारिक शुरुआत,शंकराचार्य ने किया गौ मतदाता वेबसाइट का शुभारंभ
कांग्रेस ने मनाई पूर्व पीएम नेहरू की पुण्यतिथि