सीवान के स्वर्ण कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

सीवान के स्वर्ण कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में सड़क हादसा, एक घायल

कोहरे और कनकनी के बीच शीतलहर ने बढ़ाई कंपकपी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में बीते सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी से लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित कर सभी अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी जानकारी सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।

सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते 26 दिसंबर सोमवार की शाम 5:45 बजे जिले के आंदर बाजार स्थित अपने दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण कारोबारी आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी स्व. श्याम बाबू सोनी के पुत्र लालबाबू सोनी को पहले से घात लगाए बैठे बेखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र के मितवार गांव के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कारोबारी से आभूषण का थैला और बाइक लूटने का प्रयास किया।

एक महिला अपराधी भी शामिल

वहीं लूट के बाद कारोबारी के द्वारा इसका विरोध करने पर बेखौफ अपराधियों ने उनके सीने में गोली मारकर बाइक और आभूषण का थैला लूटकर मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद उनकी इलाज के क्रम में मौत होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने लूट की थैला भी बरामद किया है।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी शमशाद मियां के पुत्र तैस उर्फ कैफ,गायघाट गांव निवासी संजय यादव के पुत्र अभिषेक यादव,थाना क्षेत्र के बलईपुर पकवालियां निवासी मो. शौकत का पुत्र अमन उर्फ सईद रहमान तथा नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजू प्रसाद की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है।

लूट का सामान बरामद

पुलिस ने पकड़े गए चारों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, करीब 100 ग्राम सोने का विभिन्न प्रकार के आभूषण, करीब 400 ग्राम चांदी का विभिन्न प्रकार का आभूषण बरामद किया है।

ई–कार्ट कूरियर ऑफिस में लूट का मामला

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ पर ई–कार्ट कूरियर ऑफिस में बीते सोमवार की रात हथियार के बल पर बेखौफ अपराधियों ने ढाई लाख रुपए की लूट कर ली थी। लूट के इस मामले में दो अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल, 9 एमएम के दो जिंदा कारतूस, लूट के 25,400 रूपये, फ्लिपकार्ट कूरियर ऑफिस का ई–कार्ट लॉजिस्टिक लिखा हुआ लिफाफा बरामद हुआ है।

एसपी ने इस दौरान बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर निवासी नाजीर अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र नूर हसन अंसारी उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे अपराधी की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के लहरपुरा निवासी उदय सिंह का पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

सीवान में सड़क हादसा, एक घायल

दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा नौतन मुख्य पथ पर गुरुवार की अहले सुबह करीब 6:00 दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना सड़क पर गिरे घने कोहरे की वजह से हुई। घटना में घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। दरअसल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैरवा नौतन मुख्य मार्ग पर बाइक सवार युवक आपस में टकरा गए। घटना के बाद एक बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर अपना बाइक लेकर फरार हो गया। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से किसी तरह उठाकर उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक बताते हुए सदर अस्पताल और फिर सीवान सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया।

सीवान सदर अस्पताल पहुंचे पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बाइक सवार युवक संतोष कुमार गांव पटवन करने के लिए बाइक से डीजल खरीदने के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें कड़ी टक्कर मार दी। घटना के बाद घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो लोगों ने उनकी पहचान करने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी। बताया कि हादसे में उनका बायां हाथ फैक्चर हो गया है जबकि सर में गंभीर चोट आया है। सदर अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने बेहतरीन इलाज करने के लिए गोरखपुर ले जाने की बात कही है।

दरअसल प्रत्येक दिन गिर रहे पारा से हाल का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए है। सीवान की बात करें तो सीवान में रात्रि 8 डिग्री पारा दर्ज की गई। अनुमान है कि कुछ दिनों में पारा और भी नीचे गिरेंगे। बढ़ते पारा के बीच सड़कों पर धुंध जैसा नजारा है। जिसकी वजह से हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

कोहरे और कनकनी के बीच शीतलहर ने बढ़ाई कंपकपी

सीवान में मौसम ने अपना प्रचंड ठंड वाला रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शीतलहर की वजह से कनकनी और कंपकंपी बढ़ गई है। फिजां में कोहरे का आलम दिखने लगा है। ट्रेनों के अलावा दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में चल रही बर्फीली हवा का प्रकोप जारी है। जिसकी वजह से वातावरण में कनकनी महसूस की जा रही है।

पछुआ हवा के प्रवाह का असर ऐसा है कि बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। विभाग की ओर से कहा गया है कि आने वाले एक सप्ताह में मौसम भले साफ रहे,लेकिन सुबह के समय कोहरे का आलम रहेगा।

गाड़ियों को सावधानी से ड्राइव करना जरूरी है, क्योंकि विजिबिलिटी पूरी तरह कम हो जाएगी। चालकों को दिन में भी लाइट का प्रयोग करना पड़ सकता है। कुहासे की वजह से कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है। जिसकी वजह से सीवान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने नहीं कराया जगह जगहों पर अलाव की व्यवस्था

सीवान में शीतलहर की वजह से कनकनी और कंपकंपी ने सबसे अधिक राहगीरों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं कर आने से लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन अगली बार चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई थी जिसे काफी हद तक राहगीर और ठंड से ठिठुर महसूस करने वाले लोगों को राहत मिली थी।

न्यूतम तापमान 8.0 डिग्री से नीचे पहुंचा

सीवान में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री से नीचे पहुंचने से कनकनी बढ़ गई है। दोपहर 2:00 बजे के बाद ही दिन हल्की-फुल्की साफ हो रही है। सड़क पर घने कोहरे की वजह से हादसे अत्यधिक बढ़ गए है। जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर तक सभी सरकारी विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!