पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट के पैसे से बनवायी थी सोने की चेन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली जिले में एक अगस्त मंगलवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक्सिस बैंक से एक करोड़ से ज्यादा की रकम लूट ली थी. लालगंज थाना के तीनपुलवा चौक के पास हुई दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. आखिरकार वैशाली पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया.
रवि रंजन कुमार, एसपी, वैशालीवैशालीः बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने करीब 1 महीने पहले लालगंज थाना क्षेत्र में हुए 1 करोड़ रुपए लूटकांड का खुलासा कर लिया. पुलिस ने इस कांड में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस लूट कांड में 10 अपराधी शामिल थे. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
कब हुई थी लूटः
1 अगस्त को लालगंज थाना क्षेत्र के तीन पुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखा में अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. बैंक से कुल 98 लाख 19 हजार 485 रुपए लूट ली गई थी. इसमें एक दर्जन से भी ज्यादा आरोपी शामिल थे. पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार मुख्य रूप से जो चार अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए थे उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. लालगंज थाना अंतर्गत एक्सिस बैंक में लूट की घटना की गई थी. इस घटना को वैशाली पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. इसके उद्वेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीआईओ के सभी पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे. टीम के द्वारा इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इस घटना में शामिल कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार अन्य का नाम सामने आया है” –
रवि रंजन कुमार, एसपी, वैशाली
क्या क्या हुआ बरामदःपुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से 14 लाख 42 हजार 900 रुपए बरामद किये हैं. लूट के पैसे से खरीदी हुई सोने की 1 चेन, 4 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में वीरू कुमार, हिफाजत आलम, रंजन जायसवाल, दिना प्रसाद और इंद्रजीत कुमार शामिल है. ये सभी मोतिहारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाला है. वहीं शशि कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
यह भी पढ़े
अमरनाथ यात्रा:62 दिन में करीब साढ़े 4 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा पहुंचे
स्थानीय निकाय में OBC आरक्षण,कहाँ?
दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को मिटाया
वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में B20 की क्या भूमिका है?
रक्षा बंधन के दिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति नहीं होने से दिखी उदासी