अमनौर की खबरें ः पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)_
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के बलहा गांव के गाछी में छापेमारी कर अमनौर पुलिस ने 140 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज ब्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलहा गांव के गाच्छी में छापामारी की गई।जहा एक जरकिन में 50 लीटर वही एक झोला में दस लीटर के पाच पलोथिन वही दूसरे झोला में दस लीटर के चार पलोथिन देशी शराब पुलिस ने बरामद किया।वही भाग रहे धंधेबाज को भी पुलिस ने धर दबोचा।गिरफ्तार धंधेबाज अमनौर सुल्तान टोले गोसी अमनौर गांव के श्री मांझी के पुत्र मनोज मांझी बताए जाते है।पुलिस ने बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत अबैध रूप से शराब बेचने के मामले में इसे आरोपित करते हुए छपरा जेल भेज दिया।
मध्याह्न भोजन के अब्यवहृत राशि लौटाने के बाद बैंक का खाता संचालक पीएफएमएस के माध्यम से होगी।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
मध्याह्न भोजन के अब्यवहृत राशि लौटाने के बाद बैंक का खाता संचालक पीएफएमएस के माध्यम से होगी।
केंद्र प्रायोजित योजना सीएसएस के अंतर्गत प्रखण्ड के बीआरसी परिसर में सामूहिक रूप से सरकारी
बिधायलओ का जीरो वाईलेंस पर एमडीएम का खाता खोला गया।शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि प्रखण्ड में कुल 149 बिद्यालय है। जिसमे 134 बिद्यालय का एच डी एफ सी बैंक में खाता खोला गया।कुछ कारण वश 15 बिद्यालय का खाता नही खुल पाया है।इन बिद्यालय का भी जल्द खाता खोलवा दिया जाएगा।
इन्होंने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओ का संचालन सीआईएफ के अंतर्गत समग्रशिक्षा नाम से बिद्यालय प्रबन्धक कार्य करेगी।
यह भी पढ़े
ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के आवास पर छापेमारी
देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है।
डीएवी पीजी कॉलेज में हिंदी दिवस पर विविध कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
बेटे के प्रेम विवाह से नाराज थी मां, गर्भवती बहू को कुल्हाड़ी से काट डाला
पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, फिर प्रेमी ने कुचल दिया सर