पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
सीमेंट के सस्ते रेट का झांसा देकर करता था ठगी, फर्जी सिम और 3 मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शेखपुरा में साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी सस्ते दाम पर सीमेंट दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था। डीएसपी मुख्यालय ज्योति कश्यप ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की चलाई जा रही साइबर प्रहार ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई।
शेखपुरा सराय थाना क्षेत्र के पांची गांव से सुरेश प्रसाद यादव के बेटे गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी सिम, तीन मोबाइल फोन और सस्ते सीमेंट के विज्ञापन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को खदेड़कर पकड़ा गया। कई राज्यों के पैसों का लेन-देन करता था आरोपी जांच में पता चला है कि आरोपी के खाते में तमिलनाडु और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से भी पैसों का लेन-देन हुआ है।
इस संबंध में चार अन्य शिकायतें भी दर्ज हैं। साइबर थाना के इंस्पेक्टर साकेत कुमार की टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़े
इस्लामपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जयपुर सीरियल ब्लास्ट में 4 आरोपी दोषी करार
कल मनाया जायेगा रामनवमी का पर्व।